अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी के सामने रखी ये मांग, कहा- कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी हिस्सों में..

By सुमित राय | Published: May 11, 2020 08:42 PM2020-05-11T20:42:57+5:302020-05-11T20:42:57+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में आर्थिक गतिविधियों को अनुमति देने की मांग की।

reopen all of delhi except containment zones, says arvind kejriwal to pm modu during video conferencing | अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी के सामने रखी ये मांग, कहा- कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी हिस्सों में..

अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से आर्थिक गतिविधियां शुरू करने की मांग की। (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम मोदी ने कोविड-19 से निपटने के लिए 5वीं बार मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की।इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पीएम मोदी से कहा कि दिल्ली में आर्थिक गतिविधियों को अनुमति दी जानी चाहिए।

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 के प्रकोप से निपटने के लिए पांचवीं बार राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। इस दौरान सभी मुख्यमंत्रियों ने अपने सुझाव रखे और कुछ मांग की।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी के आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने को लेकर बात की। अरविंद केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली के कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी हिस्सों में आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने की अनुमति दी जानी चाहिए।"

बता दें कि कि पिछले हफ्ते केजरीवाल ने कहा था कि हम कोरोना वायरस मामलों को संभालने के लिए तैयार हैं और दिल्ली लॉकडाउन को हटाने के लिए तैयार है। केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "दिल्ली को फिर से खोलने का समय आ गया है। हमें कोरोनो वायरस के साथ रहने के लिए तैयार रहना होगा।"

हालांकि, इसके एक दिन बाद ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने केजरीवाल की बातों का विरोध किया था और कहा था कि दिल्ली को केवल न्यूनतम छूट की अनुमति देनी चाहिए। शहर में संक्रामक कोरोनो वायरस से निपटने के लिए कड़े उपायों की आवश्यकता है।"

दिल्ली में करीब 7000 हो चुके हैं कोरोना मरीज

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 6923 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 73 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि 2069 लोग इस महामारी से ठीक भी हो चुके हैं।

25 मार्च से देशभर में लागू है लॉकडाउन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था। इसके बाद 14 अप्रैल को पीएम मोदी ने इसे 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की। फिर गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन को दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया और अब 17 मई तक देशभर में लॉकडाउन लागू है।

देशभर में 67 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक देशभर में 67152 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 2206 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि देशभर में 20916 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है। भारत में अभी कोरोना के 44029 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: reopen all of delhi except containment zones, says arvind kejriwal to pm modu during video conferencing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे