लाइव न्यूज़ :

मध्यप्रदेश में जल्द ही घर बैठे हो सकेगा पक्के ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण

By भाषा | Updated: September 13, 2021 20:06 IST

Open in App

इंदौर,13 सितंबर मध्यप्रदेश के हजारों वाहन चालकों को अपने पक्के ड्राइविंग लायसेंस का नवीनीकरण कराने के लिए परिवहन विभाग के दफ्तर के चक्कर काटने से जल्द ही मुक्ति मिल सकती है। विभाग इस काम को अपनी ऑनलाइन सुविधाओं की फेहरिस्त में शामिल करने की तैयारी में जुटा है।

राज्य के परिवहन आयुक्त मुकेश जैन ने सोमवार को इंदौर में संवाददाताओं को बताया, "हम पक्के ड्राइविंग लाइसेंस के नवीनीकरण के साथ ही इसकी नकल प्रदान करने और इसमें धारक का पता बदलने की ऑनलाइन सुविधा जल्द ही शुरू करेंगे।"

उन्होंने बताया कि इस सुविधा को शुरू करने से पहले राज्य के लाइसेंसधारी वाहन चालकों की तमाम जानकारी संकलित की जा रही है और यह प्रक्रिया पखवाड़े भर में पूरी होने की उम्मीद है।

जैन ने बताया कि परिवहन विभाग ने राज्य में लर्निंग लाइसेंस बनवाने की ऑनलाइन सुविधा अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू की थी और इसके जरिये अब तक 67,000 लोग घर बैठे परीक्षा उत्तीर्ण कर लर्निंग लाइसेंस बनवा चुके हैं। उन्होंने कहा, "हमारा अनुमान है कि राज्य में हर साल करीब 10 लाख युवाओं को ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस जारी किए जाएंगे।"

जैन ने यह भी बताया कि परिवहन विभाग ने सूबे में सड़क हादसों और इनमें होने वाली जनहानि रोकने के लिए "विजन जीरो" अभियान शुरू किया है और इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई), लोक निर्माण विभाग, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और अन्य सरकारी महकमों की भी मदद ली जाएगी।

परिवहन आयुक्त ने बताया कि इस अभियान के तहत राज्य भर में सड़कों के ऑडिट के जरिये उन स्थानों की पहचान की जाएगी जहां हादसे अधिक होते हैं और संबंधित मार्गों की इंजीनियरिंग में सुधार किया जाएगा।

जैन, राज्य के इंदौर और उज्जैन संभागों के परिवहन अधिकारियों की बैठक के लिए इंदौर आए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतFIH Men's Junior World Cup: जर्मनी ने गोल्ड पर किया कब्जा, स्पेन के पास रजत और भारत ने जीता कांस्य

भारतगोवा अग्निकांड: गौरव और सौरभ लूथरा का पासपोर्ट रद्द करने पर विचार कर रहा विदेश मंत्रालय, गोवा सरकार ने पत्र दिया?

क्रिकेटसच कहूं तो अगर रोहित भैया डांट नहीं रहे तो लगता कुछ गड़बड़ है, क्या हुआ, डांट क्यों नहीं रहे?,  यशस्वी जायसवाल ने कहा-मेरी किसी बात से बुरा तो नहीं लगा?

भारतपीएम मोदी से मिले राहुल गांधी?, मुख्य सूचना आयुक्त और 8 सूचना आयुक्तों के चयन पर बैठक, कांग्रेस सांसद ने असहमति पत्र दिया

भारतइजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को किया फोन?, गाजा शांति योजना पर बातचीत

भारत अधिक खबरें

भारतमुख्यमंत्री माजी लाडकी बहीण योजनाः 8000 सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिला?, अदिति तटकरे ने कहा- 12,000 से 14,000 महिलाओं ने पति खातों का किया इस्तेमाल

भारतक्या अधिकारी उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ को प्राथमिकी में नामजद न करके बचाने की कोशिश कर रहे हैं?, मुंबई उच्च न्यायालय ने पुणे विवादास्पद भूमि सौदे पर पूछे सवाल?

भारतVIDEO: संसद में अमित शाह और राहुल गांधी की भिड़ंत, देखें वीडियो

भारतVIDEO: लोकसभा में अमित शाह का तीखा वार! बोले– "दो बड़े बोलें तो बीच में मत बोलो...", विपक्ष रह गया सन्न!

भारतFIH Men's Junior World Cup: आखिरी 11 मिनट में 4 गोल और 2016 के बाद पदक?, जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में कांस्य