Akhilesh Yadav on X: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के जरिए ट्वीट कर कहा, "भाजपा हटाओ, नौकरी पाओ"। उन्होंने आगे समाजवादी पार्टी कार्यालय में आए हुए कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई की। अखिलेश यादव ने ट्वीट में कहा, "हम बेरोजगार, पेपरलीक से प्रताड़ित, नौकरी के लिए भटक रहे युवा, अपने भविष्य को बचाने की शपथ लेते हैं"।
समाजवादी पार्टी मुखिया ने शपथ में ये भी कहा कि हम ऐसे दलों को ही वोट देंगे जिनका लक्ष्य नौकरी-रोजगार देना है। इतने पर ही नहीं रुके, फिर अखिलेश यादव ने इस बात की कसम दिलाई कि हम सक्रिय होकर अपने परिवार और आस-पास के मतदाताओं को सौहार्दपूर्ण-सकारात्मक राजनीति के लिए जागरूक करेंगे व आगामी लोकसभा चुनाव में संविधान में विश्वास करेनवाले दलों को जिताने के लिए समाज से खुलकर अपील करेंगे।
भाजपा हटाओ, नौकरी पाओ!आखिर में उन्होंने कहा कि हम इस नारे को हर परिवार, हर युवक-युवती तक पहुंचाने की भी शपथ लेते हैं, 'भाजपा हटाओ, नौकरी पाओ!'