महाराष्ट्र में रेमडेसिविर इंजेक्शन के दाम 2,360 रुपये तय किये गए

By भाषा | Published: December 4, 2020 07:50 PM2020-12-04T19:50:23+5:302020-12-04T19:50:23+5:30

Remdacivir injection prices fixed at Rs 2,360 in Maharashtra | महाराष्ट्र में रेमडेसिविर इंजेक्शन के दाम 2,360 रुपये तय किये गए

महाराष्ट्र में रेमडेसिविर इंजेक्शन के दाम 2,360 रुपये तय किये गए

मुंबई, चार दिसंबर महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 से गंभीर रूप से बीमार रोगियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन के दाम शुक्रवार को 2,360 प्रति इंजेक्शन तय कर दिये।

जन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव डॉक्टर प्रदीप व्यास ने कहा कि सरकार ने सभी प्रमुख शहरों, कस्बों तथा जिलों की 59 दवा दुकानों की सूची भी जारी है, जहां से ये इंजेक्शन खरीदे जा सकते हैं।

उन्होंने कहा, ''राज्य सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों के अलावा कोविड-19 रोगियों का इलाज कर रहे निजी अस्पतालों में भी ये इंजेक्शन नि:शुल्क उपलब्ध रहेंगे।''

डॉक्टर व्यास ने कहा, ''एक इंजेक्शन की कीमत 2,360 रुपये तय की गई है।''

उन्होंने कहा कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Remdacivir injection prices fixed at Rs 2,360 in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे