स्थानांतरित बाघिन जंगल में छोड़ी गई

By भाषा | Updated: December 26, 2020 00:16 IST2020-12-26T00:16:26+5:302020-12-26T00:16:26+5:30

Relocated tigress released into the forest | स्थानांतरित बाघिन जंगल में छोड़ी गई

स्थानांतरित बाघिन जंगल में छोड़ी गई

ऋषिकेश, 25 दिसंबर कार्बेट टाइगर रिजर्व से बृहस्पतिवार को राजाजी टाइगर रिजर्व में स्थानांतरित की गयी बाघिन को शुक्रवार को सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया।

राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक धर्मेश कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण(एनटीसीए),उत्तराखंड वन विभाग व वन्य जीव संस्थान के अधिकारियों की मौजूदगी में कल से राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज के बाड़े में रखी गई बाघिन को आज दोपहर डेढ़ बजे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया ।

उन्होंने कहा कि दोपहर एक बजे बाडे़ को खोले जाने के आधे घंटे बाद बाघिन चहलकदमी करती हुई जंगल में चली गयी।

रेडियो कॉलर से बाघिन की मौजूदगी जंगल में पनियाला के पास मिली है।

सिंह ने बताया कि अब अगले कुछ दिन यह देखना होगा कि वह किस वनक्षेत्र को अपना इलाका बनाती है और वहां पहले से रह रही दो अन्य बाघिनों के प्रति इसका क्या व्यवहार रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Relocated tigress released into the forest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे