जम्मू, उधमपुर और कटरा से छूटने वाली ट्रेनों में अगले 48 घंटों तक टिकट जांच में ढिलाई

By भाषा | Published: August 5, 2019 03:10 AM2019-08-05T03:10:58+5:302019-08-05T03:10:58+5:30

सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार इससे सैकड़ों यात्रियों खास कर अमरनाथ श्रद्धालुओं को बिना आरक्षित टिकटों के जम्मू कश्मीर को छोड़ने में मदद मिलेगी। राज्य प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी है।

Relaxation in Ticket Checking for trains departing from Jammu, Udhampur and Katra for next 48 hours | जम्मू, उधमपुर और कटरा से छूटने वाली ट्रेनों में अगले 48 घंटों तक टिकट जांच में ढिलाई

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

रेलवे ने जम्मू, उधमपुर और कटरा से छूटने वाली ट्रेनों में अगले 48 घंटों तक टिकट जांच में ढिलाई बरतने का निर्णय किया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार इससे सैकड़ों यात्रियों खास कर अमरनाथ श्रद्धालुओं को बिना आरक्षित टिकटों के जम्मू कश्मीर को छोड़ने में मदद मिलेगी। राज्य प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी है।

सूत्रों ने बताया, ‘‘रेलवे ने जम्मू एवं कटरा स्टेशनों से निकलने वाली ट्रेनों में ज्यादा टिकट जांच नहीं करने का निर्णय किया है। आप कह सकते हैं इसमें उदारता बरती जाएगी ।’’

उन्होंने बताया, ‘‘यात्रियों को आसानी से उनकी यात्रा पूरी करने के लिए रेलवे टिकट जांच करने वाले कर्मचारियों की ओर से सभी सहायता मुहैया कराएगा। उधमपुर स्टेशन पर भी इसका पालन किया जाएगा।’ इससे एक दिन पहले रेलवे ने घोषणा की थी कि राज्य की ओर जाने वाली और राज्य से आने वाली ट्रेनों में टिकट रद्द करवाने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। इससे पहले एयर इंडिया ने भी श्रीनगर जाने और आने वाली उड़ानों के टिकट रद्द कराने पर लगने वाले शुल्क को माफ करने का ऐलान किया था।

Web Title: Relaxation in Ticket Checking for trains departing from Jammu, Udhampur and Katra for next 48 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे