चोरी करने आये रिश्तेदार ने सास, बहू की धारदार हथियार से हत्या की

By भाषा | Updated: October 5, 2021 15:34 IST2021-10-05T15:34:10+5:302021-10-05T15:34:10+5:30

Relatives who came to steal killed mother-in-law, daughter-in-law with sharp weapons | चोरी करने आये रिश्तेदार ने सास, बहू की धारदार हथियार से हत्या की

चोरी करने आये रिश्तेदार ने सास, बहू की धारदार हथियार से हत्या की

जयपुर, पांच अक्टूबर राजस्थान के चूरू जिले में सोमवार की रात चोरी करने आये एक रिश्तेदार युवक ने सास, बहू की धारदार हथियार से हमला कर कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी शाहरूख खान कतर में मजदूरी करने वाले बुदे खान के मकान में चोरी की नियत से घुसा लेकिन बुदे खान की पत्नी रहीसा (50) जाग गई और उसने अलमारी से बहुमुल्य सामान की चोरी करते आरोपी को पकड लिया।

चूरू पुलिस अधीक्षक नारायण तोगस ने बताया, ‘‘ उसके बाद आरोपी खान ने चाकू से रहीसा पर हमला कर दिया। रहीसा की बहू यास्मीन (25) भी इस बीच जाग गई थी, आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।’’

उन्होंने बताया कि उसी दौरान महिलाओं का शोर सुनकर पडोसी उनके घर पहुंचे लेकिन आरोपी फरार हो गया था।

उन्होंने बताया कि यह घटना यास्मीन की 9 वर्षीय बेटी सामने घटी क्योंकि वह भी जाग गई थी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ‘‘आरोपी को चूरू सीमा के एक गांव से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है।’’

उन्होंने बताया कि बुदे खान और उसका बेटा तथा मृतका यास्मीन का पति साजिद दोनों कतर में काम करते है। दोनों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है। उनके यहां पहुंचने पर पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंपे जायेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Relatives who came to steal killed mother-in-law, daughter-in-law with sharp weapons

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे