हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं होने वाले वाहनों के संबंधित विभागीय काम बंद
By भाषा | Updated: December 2, 2020 15:50 IST2020-12-02T15:50:21+5:302020-12-02T15:50:21+5:30

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं होने वाले वाहनों के संबंधित विभागीय काम बंद
नोएडा, दो दिसंबर संभागीय परिवहन विभाग ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) या इसकी रसीद नहीं होने वाले वाहनों के संबंधित विभागीय काम बंद कर दिए हैं।
अधिकारियों का कहना है कि वाहनों में एचएसआरपी लगवाना जरूरी है।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ए के पांडे ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन ने निर्देश जारी किया है कि प्रत्येक वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि एक दिसंबर से यदि कोई व्यक्ति अपने वाहन को बेचने, बैंक का नाम कटवाने, या आरसी लेने के लिए आता है, तो पहले उससे एचएसआरपी के बारे में पूछा जाएगा और यदि उसने आवेदन दिया है तो संबंधित रसीद देखी जाएगी।
उन्होंने कहा कि यदि उसने रसीद नहीं दिखाई तो उसका काम नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मंगलवार से इस नियम को लागू कर दिया गया है। परिवहन विभाग के इस नियम से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।