BSF और पाक रेंजर्स के बीच नियमित बैठक अटकी, भारत के प्रस्ताव पर पाकिस्तान ने नहीं दिया कोई जवाब

By भाषा | Published: October 15, 2019 04:34 PM2019-10-15T16:34:04+5:302019-10-15T16:34:35+5:30

इस संबंध में एक सूत्र ने कहा, ‘‘इस बार भारतीय पक्ष ने अक्टूबर में बैठक करने का प्रस्ताव दिया था लेकिन पाकिस्तान रेंजर्स ने अब तक बैठक में हिस्सा लेने की अपनी मंशा से अवगत नहीं कराया है।’’

Regular meeting between BSF and Pak Rangers stuck, Pakistan did not respond to India's proposal | BSF और पाक रेंजर्स के बीच नियमित बैठक अटकी, भारत के प्रस्ताव पर पाकिस्तान ने नहीं दिया कोई जवाब

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsसीमा सुरक्षाबल और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच छमाही बैठक करने के भारत के प्रस्ताव पर पाकिस्तान ने अब तक कोई उत्तर नहीं दिया है।दोनों देशों के सीमा प्रहरी बलों के बीच महानिदेशक स्तर की यह बैठक इसी महीने निर्धारित है। भारत और पाकिस्तान के बीच विगत में उतार-चढ़ाव के बावजूद यह बैठक नियमित तौर पर होती रही है।

सीमा सुरक्षाबल और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच छमाही बैठक करने के भारत के प्रस्ताव पर पाकिस्तान ने अब तक कोई उत्तर नहीं दिया है और यह पड़ोसी देश की ओर से एकतरफा कदम के तहत कार्यात्मक स्तर पर संपर्क तोड़े जाने का एक और उदाहरण है।

दोनों देशों के सीमा प्रहरी बलों के बीच महानिदेशक स्तर की यह बैठक इसी महीने निर्धारित है। भारत और पाकिस्तान के बीच विगत में उतार-चढ़ाव के बावजूद यह बैठक नियमित तौर पर होती रही है।

इस संबंध में एक सूत्र ने कहा, ‘‘इस बार भारतीय पक्ष ने अक्टूबर में बैठक करने का प्रस्ताव दिया था लेकिन पाकिस्तान रेंजर्स ने अब तक बैठक में हिस्सा लेने की अपनी मंशा से अवगत नहीं कराया है।’’

पड़ोसी देश की ओर से जवाब न मिलने पर एक अन्य सूत्र ने कहा कि यह कार्यात्मक स्तर पर संपर्क रोकने के लिए पाकिस्तान के एकतरफा कदम का एक और उदाहरण है।

जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने तथा इसे दो हिस्सों में बांटने के भारत सरकार के पांच अगस्त के फैसले के खिलाफ पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय समुदाय से समर्थन जुटाने का असफल प्रयास करता रहा है।

भारत सरकार के इस फैसले के बाद इस्लामाबाद ने नयी दिल्ली के साथ अपने राजनयिक संबंधों को कमतर कर दिया था और भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को निष्कासित कर दिया था।

भारत और पाकिस्तान की सीमाओं की सुरक्षा क्रमश: सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) और पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा की जाती है। दोनों बलों के बीच सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए महानिदेशक स्तर और सेक्टर कमांडर स्तर पर बैठकें होती रही हैं।

Web Title: Regular meeting between BSF and Pak Rangers stuck, Pakistan did not respond to India's proposal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे