‘धरनी’ पोर्टल के माध्यम से गैर कृषि भूमि का पंजीकरण 23 नवंबर से शुरू होगा

By भाषा | Updated: November 15, 2020 18:17 IST2020-11-15T18:17:32+5:302020-11-15T18:17:32+5:30

Registration of non-agricultural land through 'Dharni' portal will start from November 23 | ‘धरनी’ पोर्टल के माध्यम से गैर कृषि भूमि का पंजीकरण 23 नवंबर से शुरू होगा

‘धरनी’ पोर्टल के माध्यम से गैर कृषि भूमि का पंजीकरण 23 नवंबर से शुरू होगा

हैदराबाद, 15 नवंबर समन्वित भूमि रिकॉर्ड प्रबंधन प्रणाली पोर्टल ‘धरनी’ के माध्यम से गैर कृषि भूमि और संपत्तियों का पंजीकरण 23 नवंबर से शुरू होगा। यह बात रविवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कही।

इस सिलसिले में फैसला यहां हुई उच्चस्तरीय बैठक में किय गया।

राव ने 29 अक्टूबर को ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की थी जिसमें करीब 1.46 करोड़ एकड़ भूमि के रिकॉर्ड हैं और लोग किसी भी वक्त इन रिकॉर्ड को देख सकते हैं।

शुरुआत में ‘धरनी’ पोर्टल के माध्यम से केवल कृषि जमीन का पंजीकरण किया गया था।

मुख्य सचिव सोमेश कुमार गैर कृषि जमीनों और संपत्तियों के पंजीकरण की प्रक्रिया 23 नवंबर को शुरू करेंगे। यह जानकारी उनके हवाले से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में दी गई।

राव ने कहा कि ‘धरनी’ पोर्टल पर कृषि भूमि के पंजीकरण की प्रक्रिया लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुई है और काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Registration of non-agricultural land through 'Dharni' portal will start from November 23

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे