केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जैसलमेर यात्रा को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दायित्व सौंपे
By भाषा | Updated: December 4, 2021 01:47 IST2021-12-04T01:47:41+5:302021-12-04T01:47:41+5:30

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जैसलमेर यात्रा को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दायित्व सौंपे
जैसलमेर, तीन दिसंबर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की चार एवं पांच दिसंबर को जैसलमेर जिले की यात्रा के मद्देनज़र जिलाधिकारी आशीष मोदी ने विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं।
जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार केन्द्रीय गृहमंत्री की यात्रा के दौरान हवाई अड्डे पर आगमन एवं प्रस्थान तथा सभी भ्रमण-कार्यक्रम स्थलों पर आवश्यक सुरक्षा एवं सभी प्रकार की जरूरी व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे गए हैं।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय गृहमंत्री बीएसएफ के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। उनका शनिवार अपराह्न तनोट माता के मंदिर में पूजा अर्चना का कार्यक्रम है। वह रोहिताश सीमा चौकी में सैनिक सम्मेलन में जवानों के साथ बातचीत करेंगे और अगले दिन जैसलमेर में शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में बीएसएफ स्थापना दिवस परेड समारोह में भाग लेंगे।
केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को जैसलमेर आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वह शनिवार को रोहिताश में बीएसएफ द्वारा आयोजित सैनिक सम्मेलन में शरीक होने के उपरान्त बीओपी झालरिया में रात्रि विश्राम करेंगे। वह अगले दिन जैसलमेर में बीएसएफ के स्थापना दिवस परेड कार्यक्रम में शामिल होंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।