‘भारत बंद’ को लेकर राहुल ने कहा: सत्याग्रह से ही अन्याय और अहंकार का अंत होता है

By भाषा | Published: March 26, 2021 11:05 AM2021-03-26T11:05:55+5:302021-03-26T11:05:55+5:30

Regarding 'Bharat bandh', Rahul said: Satyagraha is the end of injustice and arrogance. | ‘भारत बंद’ को लेकर राहुल ने कहा: सत्याग्रह से ही अन्याय और अहंकार का अंत होता है

‘भारत बंद’ को लेकर राहुल ने कहा: सत्याग्रह से ही अन्याय और अहंकार का अंत होता है

नयी दिल्ली, 26 मार्च कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसान संगठनों द्वारा आहूत ‘भारत बंद’ की पृष्ठभूमि में शुक्रवार को कहा कि सत्याग्रह से ही अत्याचार, अन्याय और अहंकार का अंत होता है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भारत का इतिहास गवाह है कि सत्याग्रह से ही अत्याचार, अन्याय व अहंकार का अंत होता है। आंदोलन देशहित में हो और शांतिपूर्ण हो!’’

कई किसान संगठनों के समूह ‘संयुक्त किसान मोर्चा’ की ओर से शुक्रवार को ‘भारत बंद’ का आह्वान किया गया है।

पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हजारों किसान दिल्ली के निकट सिंघू, टीकरी और गाजीपुर सीमाओं पर पिछले चार महीनों से प्रदर्शन कर रहे हैं।

ये किसाना तीन कृषि कानूनों को वापस लेने और उनकी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए कानूनी गारंटी दिए जाने की मांग कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Regarding 'Bharat bandh', Rahul said: Satyagraha is the end of injustice and arrogance.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे