कांग्रेस कार्यकाल में समिति द्वारा सुझाए गए सुधार उपाय कृषि कानूनों में शामिल किए गए: सरकारी सूत्र

By भाषा | Updated: December 8, 2020 01:29 IST2020-12-08T01:29:07+5:302020-12-08T01:29:07+5:30

Reform measures suggested by the committee during Congress tenure were included in agricultural laws: government sources | कांग्रेस कार्यकाल में समिति द्वारा सुझाए गए सुधार उपाय कृषि कानूनों में शामिल किए गए: सरकारी सूत्र

कांग्रेस कार्यकाल में समिति द्वारा सुझाए गए सुधार उपाय कृषि कानूनों में शामिल किए गए: सरकारी सूत्र

नयी दिल्ली, सात दिसंबर सरकारी सूत्रों ने सोमवार को कहा कि वर्ष 2010 में भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई वाली समिति द्वारा सुझाए गए सुधार उपायों को भी नए कृषि कानूनों में शामिल किया गया है और उस समय कांग्रेस ही सत्ता में थी।

सूत्रों ने दावा किया कि हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली समिति ने दिसंबर 2010 में सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में कहा था, '' कृषि उपज के लिए बाजार को आवाजाही, व्यापार, भंडारण, वित्त, निर्यात आदि सभी प्रकार के प्रतिबंधों से तुरंत मुक्त किया जाना चाहिए।''

उन्होंने दावा किया कि समिति ने यह भी सिफारिश की थी कि किसान के बाजार की परिकल्पना को बढ़ावा दिया जाना चाहिए, जहां किसान सीधे तौर पर उपभोक्ताओं को अपनी उपज बेच सके।

समिति ने यह भी कहा था, ''आवश्यक वस्तु अधिनियम का उपयोग केवल आपातकालीन परिस्थतियों में ही किया जाना चाहिए और इस पर फैसला राज्य सरकारों से विचार-विमर्श के बाद ही लिया जाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reform measures suggested by the committee during Congress tenure were included in agricultural laws: government sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे