बिहार में कोरोना संक्रमण में कमी, सभी प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन की अनुमति

By भाषा | Published: August 25, 2021 04:47 PM2021-08-25T16:47:07+5:302021-08-25T16:47:07+5:30

Reduction in corona infection in Bihar, permission to organize all kinds of programs | बिहार में कोरोना संक्रमण में कमी, सभी प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन की अनुमति

बिहार में कोरोना संक्रमण में कमी, सभी प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन की अनुमति

बिहार सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण में आयी गिरावट को देखते हुये अनलॉक छह के तहत प्रदेश में सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजनों को अनुमति दिये जाने की घोषणा की है। प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘कोविड की स्थिति की समीक्षा की गई। कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार को देखते हुए सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, शॉपिंग मॉल, पार्क, उद्यान एवं धार्मिक स्थल सामान्य रूप से अब खुल सकेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जिला प्रशासन की अनुमति से सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन अपेक्षित सावधानियों के साथ आयोजित किए जा सकेंगे।’’ नीतीश ने कहा, ‘‘सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज, तकनीकी शिक्षण संस्थान तथा विद्यालय (पहली से बारहवीं कक्षा तक) के साथ-साथ कोचिंग संस्थान भी सामान्य रूप से खुलेंगे। राज्य के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, विद्यालयों द्वारा परीक्षा आयोजित की जा सकेंगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्षमता के साथ सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, स्वीमिंग पूल, रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकान भी खुल सकेंगे।’’उन्होंने कहा, ‘‘तीसरी लहर की संभावना के मद्देनजर हम सभी बिहारवासियों को कोविड अनुकूल व्यवहार के साथ सावधानी बरतनी जरूरी है।’’ बिहार में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के नौ मामले प्रकाश में आये थे, प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 101 थी ।पिछले साल कोरोना महामारी की शुरूआत से लेकर अब तक बिहार में मंगलवार तक 9650 लोगों की मौत हो चुकी है । प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 725605 हो चुकी है जबकि 715853 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reduction in corona infection in Bihar, permission to organize all kinds of programs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे