लोकसभा चुनाव जीतने के लिए पंजाब में आया लोकलुभावन बजट, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती
By बलवंत तक्षक | Updated: February 19, 2019 20:40 IST2019-02-19T20:40:58+5:302019-02-19T20:40:58+5:30
वित्त मंत्री बादल ने कहा है कि पेट्रोल-डीजल के दामों को सरहदी राज्यों के बराबर करने से पंजाब के राजस्व में वृद्धि होगी. पंजाब में पेट्रोल पर वैट 35. 25 और डीजल पर 16. 88 रु पए है. पंजाब में पेट्रोल के दाम जब 89 रु पए प्रति लीटर तक पहुंच गए थे, तब भी अमरिंदर सरकार ने वैट नहीं घटाया था.

लोकसभा चुनाव जीतने के लिए पंजाब में आया लोकलुभावन बजट, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती
आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए पंजाब सरकार ने लोकलुभावन बजट पेश किया है. आर्थिक संकट में फंसे होने के बावजूद वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए सदन में पेश बजट में वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने वैट घटाकर पेट्रोल में 5. 50 और डीजल में 1. 30 रु पए प्रति लीटर की कमी कर लोगों को खुश करने की कोशिश की है.
वित्त मंत्री बादल ने कहा है कि पेट्रोल-डीजल के दामों को सरहदी राज्यों के बराबर करने से पंजाब के राजस्व में वृद्धि होगी. पंजाब में पेट्रोल पर वैट 35. 25 और डीजल पर 16. 88 रु पए है. पंजाब में पेट्रोल के दाम जब 89 रु पए प्रति लीटर तक पहुंच गए थे, तब भी अमरिंदर सरकार ने वैट नहीं घटाया था.
तब कहा गया था कि वैट में एक रु पए की कमी करने से ही सरकार को 520 करोड़ रु पए का फटका लगेगा, जबकि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाए जाने पर अब कहा जा रहा है कि इससे राज्य के राजस्व में वृद्धि होगी. लोकसभा चुनावों से पहले अकाली दल टूट की वजह से कमजोर पड़ा है.
टकसाली अकालियों ने पार्टी के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ बगावत करके नई पार्टी गठित कर ली है. विपक्ष के नेता रहे सुखपाल सिंह खैरा आम आदमी पार्टी (आप) से दूर हो गए हैं, जबकि विधायक एच.एस. फुलका भी पार्टी छोड चुके हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को लगता है कि आने वाले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. पंजाब में लोकसभा की 13 सीट हैं. लोकलुभावन बजट के जरिए कांग्रेस की कोशिश ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने की है.