देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और अब तक करीब 2 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं, लेकिन इस बीच राहत भरी खबर है कि कोविड-19 से रिकवरी रेट 48.07 प्रतिशत पहुंच गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंस सेक्रेट्री लव अग्रवाल ने मंगलवार को बताया, "देशभर में 95527 लोग अब तक कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं और देश में कोविड-19 से रिकवरी रेट 48.07 प्रतिशतक पहुंच गया है।"
इसके अलावा लव अग्रवाल ने बताया, "देश का रिकवरी रेट लगातार अच्छा हो रहा है, कल 3708 लोग रिकवर हुए हैं, उसी के साथ रिकवर होने वाले लोगों की कुल संख्या 95,527 हो गई है।"
उन्होंने बताया, "हमारा रिकवरी रेट 15 अप्रैल को 11.42 प्रतिशत था, 3 मई को यही बढ़कर 26.59 प्रतिशत हो गया, 18 मई को वही बढ़कर 38.39 प्रतिशत हो गया और आज यह 48.07 प्रतिशत हो गया है।"
लव अग्रवाल ने बताया, "हमारे देश में मृत्यु दर 2.82% है, जो दुनिया में सबसे कम है। 15 अप्रैल में देश का केस फर्टिलिटी रेट करीब 3.3 प्रतिशत था, अब वह घटकर 2.82% हो चुका है। पूरी दुनिया में फर्टिलिटी रेट देखें तो यह 6.13 प्रतिशत है।"
देशभर में कोरोना की चपेट में आ चुके हैं करीब 2 लाख लोग
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देशभर में अब तक 198706 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 5598 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। देशभर में 95526 लोग कोरोना वायरस ठीक भी हो चुके हैं और देश में कोविड-19 के 97581 एक्टिव केस मौजूद है।
महाराष्ट्र में 70 हजार से ज्यादा लोग हो चुके हैं कोरोना से संक्रमित
बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से ही सामने आए हैं और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक 70013 लोग कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं। महाराष्ट्र में अब तक 2362 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है, हालांकि 30108 लोग ठीक भी हुए हैं और राज्य में कोविड-19 के 37543 एक्टिव केस मौजूद हैं।