भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई, जम्मू-कश्मीर और वाराणसी में भारी मात्रा में पर्यटक पहुंचे

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: August 30, 2023 02:10 PM2023-08-30T14:10:36+5:302023-08-30T14:26:13+5:30

पिछले वर्ष के इसी आंकड़ों की तुलना में 2023 में इस अवधि के लिए विदेशी मुद्रा आय में वृद्धि हुई है। इस साल जम्मू-कश्मीर और वाराणसी में भारी मात्रा में पर्यटक पहुंचे हैं।

Record increase in the number of foreign tourists coming to India Jammu and Kashmir and Varanasi | भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई, जम्मू-कश्मीर और वाराणसी में भारी मात्रा में पर्यटक पहुंचे

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पर्यटकों को अपनी तरफ खींचने में सफल रहा है

Highlights भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है2022 की इसी अवधि के आंकड़े से 106 प्रतिशत अधिक पर्यटक पहुंचेइस साल जम्मू-कश्मीर और वाराणसी में भारी मात्रा में पर्यटक पहुंचे

नई दिल्ली: इस साल जनवरी-जून के दौरान भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि साल 2023 के शुरुआती 6 महीने में भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या 2022 की इसी अवधि के आंकड़े से 106 प्रतिशत अधिक है।

बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटकों के भारत आने का फायदा अर्थव्यवस्था को भी हुआ है।  आंकड़ों के अनुसार, पिछले वर्ष के इसी आंकड़ों की तुलना में 2023 में इस अवधि के लिए विदेशी मुद्रा आय में वृद्धि हुई है। कोविड-19 महामारी के प्रभाव के बाद भारत सरकार ने देश में पर्यटकों को लुभाने के लिए और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। 

इस साल जनवरी-जून के दौरान भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या 43.80 लाख रही, जो 2022 की इसी अवधि के आंकड़े (21.24 लाख) से 106 फीसदी अधिक है। इस साल जम्मू-कश्मीर और वाराणसी में भारी मात्रा में पर्यटक पहुंचे हैं। 2022  में जम्मू-कश्मीर में 1.8 करोड़ पर्यटक पहुंचे थे, जबकि इस साल अब तक 1.09 करोड़ लोग पहुंच चुके हैं। सूत्रों ने बताया कि  वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण ने मंदिर शहर में पर्यटन के विकास में योगदान दिया है।

काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के सीईओ सुनील वर्मा ने हाल ही में कहा था कि कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद से अब तक करीब 10 करोड़ श्रद्धालु मंदिर के दर्शन कर चुके हैं।  2019 में शहर में पर्यटकों की कुल संख्या लगभग 68 लाख थी जबकि चार साल बाद 2022 में लगभग 7.2 करोड़ पर्यटक वाराणसी पहुंचे। 2023 में जून तक 2.29 करोड़ लोगों ने मंदिर का दौरा किया।

पांच लाख वर्ग फुट में फैला काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पर्यटकों को अपनी तरफ खींचने में सफल रहा है। साल 2022 में मथुरा में 6.5 करोड़ पर्यटक पहुंचे थे, जिसके बाद आगरा का ताजमहल, सूची में अपना स्थान कायम किए हुए है। हालांकि आगरा में अब भी सबसे अधिक संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं।

Web Title: Record increase in the number of foreign tourists coming to India Jammu and Kashmir and Varanasi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे