हालिया विधानसभा चुनावों में प्रभावी निगरानी के चलते रिकार्ड मात्रा में राशि जब्त की गई

By भाषा | Updated: December 9, 2021 21:09 IST2021-12-09T21:09:26+5:302021-12-09T21:09:26+5:30

Record amount of money seized due to effective surveillance in recent assembly elections | हालिया विधानसभा चुनावों में प्रभावी निगरानी के चलते रिकार्ड मात्रा में राशि जब्त की गई

हालिया विधानसभा चुनावों में प्रभावी निगरानी के चलते रिकार्ड मात्रा में राशि जब्त की गई

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बृहस्पतिवार को कहा कि चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में हाल में हुए विधानसभा चुनावों में प्रभावी निगरानी एवं कड़ी सतर्कता के चलते 2021 में जब्त की गई राशि में भारी वृद्धि हुई, जो 2016 में इन राज्यों में हुए चुनावों की तुलना में 4.5 गुना अधिक है।

भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के 74वें बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के साथ आईआरएस अधिकारियों की भागीदारी में वृद्धि को इस बात से जोड़ कर देखा जा सकता है कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने इस साल सितंबर में एक अलग ‘चुनाव प्रकोष्ठ’ गठित किया था, ताकि चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों द्वारा दाखिल हलफनामों में दी गई झूठी जानकारी के लंबित विषयों की जांच में तेजी लाई जा सके और राजनीतिक दलों के चंदे एवं सालाना रिपोर्ट का विश्लेषण किया जा सके।

चुनाव आयुक्त नियुक्त होने से पहले चंद्रा सीबीडीटी के अध्यक्ष थे।

चंद्रा ने चुनावों में खर्च की निगरानी के महत्व को स्वीकार करते हुए कहा कि चुनाव आयोग देश में स्वतंत्र, निष्पक्ष और प्रलोभन मुक्त चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

हाल में असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाड, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव हुए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Record amount of money seized due to effective surveillance in recent assembly elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे