पलामू में शातिर बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पांच लाख रुपये के इनाम की अनुशंसा

By भाषा | Updated: November 13, 2021 14:43 IST2021-11-13T14:43:10+5:302021-11-13T14:43:10+5:30

Recommendation of reward of five lakh rupees for the arrest of vicious crook in Palamu | पलामू में शातिर बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पांच लाख रुपये के इनाम की अनुशंसा

पलामू में शातिर बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पांच लाख रुपये के इनाम की अनुशंसा

मेदिनीनगर, 13 नवंबर झारखंड के एक आपराधिक गिरोह के सरगना डब्ल्यू सिंह उर्फ गौतम कुमार सिंह की गिरफ्तारी में मदद करने वाले को पांच लाख रुपये का इनाम दिए जाने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा गया है ।

पलामू जिले के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि डब्ल्यू सिंह पर चालीस जघन्य अपराधों के मामले दर्ज हैं जिन्हें देखते हुए उस पर पांच लाख रुपये इनाम घोषित करने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि वह हत्या के एक मामले में सजायाफ्ता है लेकिन जमानत पर जेल से बाहर आकर पुनः आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता आ रहा है ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डब्ल्यू सिंह की पुलिस को हत्या, हत्या की साजिश रचने, रंगदारी वसूलने, भूमि-भवन पर जबरदस्ती कब्जा करने, अपहरण, फिरौती मांगने जैसे संगीन अपराधों में तलाश है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Recommendation of reward of five lakh rupees for the arrest of vicious crook in Palamu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे