मैनपुरी में नवोदय विद्यालय की छात्रा के कथित आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश

By भाषा | Updated: September 27, 2019 00:30 IST2019-09-27T00:30:56+5:302019-09-27T00:30:56+5:30

नुष्का का शव उसके हॉस्टल के कमरे में फांसी से झूलता पाया गया था। मौके पर बरामद एक सुसाइड नोट में कहा गया था कि वह कुछ स्नैक्स चोरी करने के मामले में अपने साथियों द्वारा किए जा रहे सार्वजनिक अपमान के चलते यह कदम उठा रही है।

Recommendation of CBI probe into alleged suicide of Navodaya girl in Mainpuri | मैनपुरी में नवोदय विद्यालय की छात्रा के कथित आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश

मैनपुरी में नवोदय विद्यालय की छात्रा के कथित आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश

Highlights प्रशासन ने प्रकरण में सीबीआई जांच कराने का अनुरोध करते हुए सरकार को एक पत्र लिखा। अनुष्का का शव उसके हॉस्टल के कमरे में फांसी से झूलता पाया गया था।

मैनपुरी जिले में नवोदय विद्यालय में पिछले दिनों एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बृहस्पतिवार रात बताया कि इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी गई है। इससे पहले जिला प्रशासन ने प्रकरण में सीबीआई जांच कराने का अनुरोध करते हुए सरकार को एक पत्र लिखा।

जिला अधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय ने बताया कि 16 सितंबर को जिले के भोगांव स्थित नवोदय विद्यालय की 11वीं की छात्रा अनुष्का पांडे (17) की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में परिजन की मांग पर प्रकरण की सीबीआई जांच कराने संबंधी अनुरोध पत्र बुधवार को सरकार के पास भेजा गया है।

गौरतलब है कि अनुष्का का शव उसके हॉस्टल के कमरे में फांसी से झूलता पाया गया था। मौके पर बरामद एक सुसाइड नोट में कहा गया था कि वह कुछ स्नैक्स चोरी करने के मामले में अपने साथियों द्वारा किए जा रहे सार्वजनिक अपमान के चलते यह कदम उठा रही है। अनुष्का के पिता ने इसे हत्या का मामला करार देते हुए कॉलेज की प्रधानाचार्या सुषमा सागर, हॉस्टल की वार्डन तथा दो छात्राओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

छात्रा के परिजन ने नगर पालिका परिषद के परिसर में धरना देते हुए मामले की सीबीआई से जांच की मांग की थी। कई राजनीतिक दलों ने भी उनकी इस मांग का समर्थन किया था। हालांकि जिला प्रशासन और पुलिस अब भी इस बात पर कायम हैं कि अनुष्का ने आत्महत्या की थी।

Web Title: Recommendation of CBI probe into alleged suicide of Navodaya girl in Mainpuri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे