मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड चुनावों की तारीखों को फिर से जान लीजिए

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: February 5, 2018 15:12 IST2018-01-31T20:16:55+5:302018-02-05T15:12:29+5:30

साल के पूर्वार्ध में उत्तर पूर्व के तीन राज्यों में मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड के विधानसभा चुनाव होंगे। साल के मध्य में कनार्टक में विधानसभा चुनाव होंगे।

Recall the dates of elections in Meghalaya, Tripura and Nagaland | मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड चुनावों की तारीखों को फिर से जान लीजिए

मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड चुनावों की तारीखों को फिर से जान लीजिए

साल 2018 छह प्रमुख राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। साल के पूर्वार्ध में उत्तर पूर्व के तीन राज्यों में मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड के विधानसभा चुनाव होंगे। साल के मध्य में कनार्टक, मिजोरम में विधानसभा चुनाव होंगे। जबकि साल के उत्तरार्ध में राजस्‍थान, मध्य प्रदेश और छत्तीगढ़ जैसे बड़े राज्यों के विधानसभा चुनाव होने हैं। अगले साल के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर इन चुनावों को जोर आजमाइश और सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है।


मेघालय चुनाव 2018

मेघालय में चुनावी बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग ने 18 जनवरी को मेघालय विधानसभा चुनावों का ऐलान किया। मेघालय की 60 सीटों के लिए होने वाले चुनावों की अधिसूचना 31 जनवरी को जारी होगी। इसी के साथ के नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। राज्य में  मतदान 27 फरवरी को होंगे और नतीजे 3 मार्च को आएंगे।


त्रिपुरा चुनाव 2018

चुनाव आयोग ने 18 जनवरी को त्रिपुरा विधानसभा चुनावों का ऐलान किया। यहां 24 जनवरी को चुनाव अधिसूचना जारी होने के साथ निर्वाचन प्रक्रिया शुरू होगी। इसी दिन उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। चुनाव आयोग की सूचना के मुताबिक राज्य की 60 सीटों के लिए  18 फरवरी को मतदान होंगे और नतीजे 3 मार्च को आएंगे। 

नागालैंड चुनाव 2018

चुनाव आयोग ने 18 जनवरी को नागालैंड विधानसभा चुनावों का ऐलान किया। राज्य में 31 जनवरी को अधिसूचना जारी होने के सा‌‌थ नामांकन शुरू हो जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 8 फरवरी तक हैं। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 12 फरवरी है। इसके मुताबिक राज्य की 60 विधानसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान होंगे और नतीजे 3 मार्च को आएंगे। 

Web Title: Recall the dates of elections in Meghalaya, Tripura and Nagaland

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे