मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों को किराये में दी जाने वाली छूट बहाल हो : प्रेस एसोसिएशन

By भाषा | Updated: November 14, 2021 00:59 IST2021-11-14T00:59:17+5:302021-11-14T00:59:17+5:30

Rebate given to recognized media persons in rent should be restored: Press Association | मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों को किराये में दी जाने वाली छूट बहाल हो : प्रेस एसोसिएशन

मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों को किराये में दी जाने वाली छूट बहाल हो : प्रेस एसोसिएशन

नयी दिल्ली, 13 नवंबर प्रेस एसोसिएशन ने कोविड-19 महामारी फैलने से पहले की तरह यात्री ट्रेन सेवाओं को बहाल करने के केंद्र के फैसले का शनिवार को स्वागत किया और मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों को ट्रेन के किराये में छूट देने का प्रावधान बहाल करने की मांग की।

रेलवे ने शुक्रवार को मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए ‘विशेष’ टैग हटाने तथा महामारी से पहले के किराये पर तत्काल प्रभाव से लौटने का एक आदेश जारी किया।

पत्रकारों के संघ ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रेस एसोसिएशन सभी मेल तथा एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन पहले के कार्यक्रमों की तरह बहाल करने और महामारी से पहले के किराये पर तत्काल प्रभाव से लौटने के भारत सरकार के फैसले का स्वागत करती है। प्रेस एसोसिएशन मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों को दी जाने वाली छूट बहाल करने की अपनी लंबित मांग भी दोहराती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rebate given to recognized media persons in rent should be restored: Press Association

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे