रविशंकर प्रसाद का कांग्रेस पर निशाना, पूछा- 'भारत को पीड़ा होती है तो राहुल खुश क्यों होते हैं?'

By विनीत कुमार | Updated: March 14, 2019 13:24 IST2019-03-14T13:24:53+5:302019-03-14T13:24:53+5:30

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बताना चाहते हैं कि ट्विटर से देश नहीं चलता।

ravishankar prasad attacks congress asks why rahul gandhi get happy when india in pain | रविशंकर प्रसाद का कांग्रेस पर निशाना, पूछा- 'भारत को पीड़ा होती है तो राहुल खुश क्यों होते हैं?'

रविशंकर प्रसाद का कांग्रेस पर निशाना, पूछा- 'भारत को पीड़ा होती है तो राहुल खुश क्यों होते हैं?'

Highlightsमसूद अजहर पर मिले झटके के बाद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा था तंजरविशंकर प्रसाद ने राहुल के ट्वीट पर कहा- देश ट्विटर से नहीं चलता '2009 में जब मसूद के मसले पर जब मिली विफलता तब राहुल ने क्यों नहीं किया था ट्वीट'

जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर पर चीन के अड़ंगे के बाद बीजेपी-कांग्रेस के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप के बीच केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जब भी भारत को पीड़ा होती है तो कांग्रेस अध्यक्ष को क्यों खुशी होती है। रविशंकर प्रसाद ने साथ ही कहा कि चीन को छोड़कर UNSC के सभी देशों ने भारत का समर्थन किया, यह भारत की कूटनीतिक जीत है। 

रविशंकर ने कहा, 'पहले भारत को इसके लिए प्रयास करना पड़ता था लेकिन अब ये देश खुद भारत का समर्थन कर रहे हैं। राजनीति में विरोध होना चाहिए लेकिन आतंकवाद के मुद्दे पर इस तरह का रवैया क्यों? राहुल गांधी को क्या हो गया है?'

रविशंकर ने साथ ही कहा कि वे राहुल गांधी को बताना चाहते हैं कि ट्विटर से देश नहीं चलता। रविशंकर का यह बयान राहुल के उस ट्वीट के बाद आया है जिसमें उन्होंने पीएम मोदी को 'डरा हुआ' बताया था।

रविशंकर ने कहा, 'राहुल गांधी के तो चीन से अच्छे संबंध हैं। डोकलाम मुद्दे पर वह चीनी दूत से मुलाकात करते हैं। ऐसे में फिर मसूद अजहर के मुद्दे पर वह अपने संबंधों का प्रयोग करके चीन को समझाते क्यों नहीं।' 

रविशंकर ने साथ ही पूछा, 'साल 2009 में UPA द्वारा मसूद अजहर पर बैन लगवाने के प्रयास के दौरान चीन ने यही रवैया अपनाया था तब क्या राहुल गांधी ने कोई ट्वीट किया था?' रविशंकर ने साथ ही कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलवामा हमले के बाद राहुल गांधी सिर्फ 2 दिन तक सरकार के साथ खड़े रहे और उसके बाद उन्होंने एयर स्ट्राइक पर सवाल उठा दिए। रविशंकर ने कहा कि कांग्रेस के नेता सबूत मांग रहे हैं।

इससे पहले राहुल ने पीएम मोदी की चीन के साथ कूटनीति पर सवाल उठाये थे। राहुल गांधी ने मसूद अजहर के मसले पर भारत को मिले झटके के बाद लिखा था, 'कमजोर मोदी शी जिनपिंग से डरे हुए हैं। पीएम गुजरात में जिनपिंग के साथ झूला झूलते हैं, दिल्ली में गले लगाते हैं और चीन में उनके आगे झुकते हैं।'

Web Title: ravishankar prasad attacks congress asks why rahul gandhi get happy when india in pain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे