'रविशंकर प्रसाद जी, आपसे बहाली की उम्मीद नहीं', उमर अब्दुल्ला ने कहा-जज के फैसले का पूर्वानुमान न लगाएं

By स्वाति सिंह | Updated: October 25, 2020 16:30 IST2020-10-25T16:28:27+5:302020-10-25T16:30:14+5:30

उमर ने केंद्रीय मंत्री को याद दिलाते हुए सुप्रीम कोर्ट के जजों के बारे में अलग धारणा न रखने की नसीहत दी है।

'Ravi Shankar Prasad ji, you are not expected to be reinstated', Omar Abdullah said - Do not anticipate judge's decision | 'रविशंकर प्रसाद जी, आपसे बहाली की उम्मीद नहीं', उमर अब्दुल्ला ने कहा-जज के फैसले का पूर्वानुमान न लगाएं

'रविशंकर प्रसाद जी, आपसे बहाली की उम्मीद नहीं', उमर अब्दुल्ला ने कहा-जज के फैसले का पूर्वानुमान न लगाएं

Highlightsरविशंकर प्रसाद द्वारा दिए बयान पर नेशनल कान्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने निशाना साधा है। उमर ने केंद्रीय मंत्री को याद दिलाते हुए सुप्रीम कोर्ट के जजों के बारे में अलग धारणा न रखने की नसीहत दी है।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की बहाली को लेकर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा दिए बयान पर नेशनल कान्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने निशाना साधा है। उमर ने केंद्रीय मंत्री को याद दिलाते हुए सुप्रीम कोर्ट के जजों के बारे में अलग धारणा न रखने की नसीहत दी है।

उमर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'रविशंकर प्रसाद जी, हम आपसे किसी भी चीज की बहाली की उम्मीद नहीं करते हैं, लेकिन आपने ऐसा जताने की कोशिश कर रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट के जजों ने अपनी आजादी का समर्पण कर दिया है और वे आपने दिशानिर्देश लेते हैं। कृपया सम्मानित जज क्या फैसला लेने वाले हैं, उस चीज को जानने का पूर्वानुमान न लगाएं। 

क्षेत्र में नहीं होगी अनुच्छेद 370 की बहाली: रविशंकर प्रसाद 

बता दें कि रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को कहा था कि क्षेत्र में अनुच्छेद 370 की बहाली नहीं होगी, जैसा कि महबूबा मुफ्ती ने मांग की है, साथ ही राष्ट्रीय ध्वज को लेकर उनका बयान घोर निंदा के योग्य है। प्रसाद ने कहा कि अगस्त 2019 में अनुच्चेद 370 हटाने के बाद उचित संवैधानिक प्रक्रिया के तहत राजनीतिक नेताओं की लंबी हिरासत खत्म कर दी गई और विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए क्षेत्र से भारी सुरक्षा बंदोबस्त हटा लिए गए।

रिहाई के बाद महबूबा मुफ्ती की पहली प्रेस कांफ्रेंस 

महबूबा मुफ्ती ने रिहाई के बाद अपनी पहली प्रेस कान्फ्रेंस में कहा था कि वह जम्मू-कश्मीर का झंडा, संविधान और उसका दर्जा बहाल होने तक राष्ट्रीय ध्वज नहीं उठाएंगी। उन्होंने केंद्र सरकार पर संवैधानिक अधिकारों को छीनने का आऱोप लगाया। मुफ्ती ने कहा था कि उनकी पार्टी संवैधानिक अधिकारों के लिए संघर्ष नहीं छोड़ेगी। भाजपा और कांग्रेस दोनों ने महबूबा मुफ्ती के बयान की निंदा की थी।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में अनुच्छेद 370 को लेकर कई याचिकाएं विचाराधीन हैं। जो जम्मू-कश्मीर के कई राजनीतिक दलों की ओऱ से दायर की गई हैं। केंद्र ने अनुच्छेद 370 को हटाने के साथ जम्मू-कश्मीर औऱ लद्दाख के रूप में दो केंद्रशासित प्रदेश बनाए थे।

Web Title: 'Ravi Shankar Prasad ji, you are not expected to be reinstated', Omar Abdullah said - Do not anticipate judge's decision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे