लाइव न्यूज़ :

लॉकडाउन से लेकर ताली बजाने तक, राहुल गांधी के आरोपों पर रविशंकर का पलटवार, पढ़िए केंद्रीय मंत्री ने क्या-क्या कहा?

By पल्लवी कुमारी | Updated: May 27, 2020 13:37 IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लॉकडाउन और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों पर लगातार हमलावर हो रहे हैं। 26 मई को राहुल गांधी ने कहा था कि भारत में लगाया गया लॉकडाउन विफल हो चुका है, पीएम नरेंद्र मोदी को इसपर जवाब देना चाहिए।

Open in App
ठळक मुद्देरविशंकर प्रसाद ने कहा- पूरा देश जब कोरोना वॉरियर्स के लिए ताली बजा रहा था तो राहुल गांधी ने इसका खंडन किया। रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''राहुल गांधी ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में मजदूरों की टिकट के लिए भी झूठे आरोप लगाएं कि टिकट का पैसा लिया जा रहा है।''

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता रविशंकर ने कांग्रेस पार्टी और उसके पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार किया है। रविशंकर प्रसाद ने आज (27 मई) बीजेपी के अधिकारिक पेज पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहा, ''जब से कोरोना की दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति आई है तबसे राहुल गांधी देश के संकल्प को इस लड़ाई के मामले में कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। 

ICMR पर लगाए गए आरोप पर रविशंकर प्रसाद ने दिया जवाब

रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''राहुल गांधी ICMR पर भी आरोप लगाते हुए कहते हैं कि इसके द्वारा खरीददारी में गड़बड़ी हुई है। पहली बार ICMR को सफाई देनी पड़ी कि हमने ऐसी कोई खरीददारी नहीं की है। हमने न्यूनतम दामों में खरीददारी की। राहुल गांधी राजनीतिक विरोध में ऐसी संस्थाओं पर भी झूठे आरोप लगाने लगे हैं।''

रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''राहुल गांधी ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में मजदूरों की टिकट के लिए भी झूठे आरोप लगाएं कि टिकट का पैसा लिया जा रहा है। सरकार ने बार-बार बताया कि मजदूरों से किराया नहीं लिया जा रहा है, टिकट के किराए में रेल मंत्रालय 85% और राज्य सरकारें 15% वहन कर रही हैं।''

रविशंकर ने कहा, राहुल गांधी ने देश का संकल्प कमजोर करने की कोशिश की है

रविशंकर प्रसाद ने कहा,  ''राहुल गांधी ने देश का संकल्प कैसे कमजोर करने की कोशिश की इसके पांच खंड बताता हूं, नकारात्मकता फैलाना,संकट के समय राष्ट्र के खिलाफ काम करना, झूठा श्रेय लेना, कहते कुछ और हैं करते कुछ और हैं, गलत तथ्यों और झूठी खबरें फैलाना।''

रविशंकर बोले- पूरा देश जब ताली बजा रहा था तो राहुल गांधी ने इसका खंडन किया

रविशंकर प्रसाद ने कहा, भारत की आबादी है 137 करोड़ और हमारे देश में 4,345 लोगों की मृत्यु हुई है। 64 हजार से ज्यादा रिकवरी हुई है। वैसे मृत्यु कहीं भी हो वो दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रधानमंत्री जी ने लॉकडाउन करके जो देश को एकजुट किया है, ये उसकी का नतीजा है। लेकिन राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना वायरस हमारी अर्थव्यवस्था पर बड़ा प्रहार है। ताली बजाने से उन्हें कोई मदद नहीं मिलेगी। देश को एक बड़े आर्थिक पैकेज की जरूरत है। पूरा देश जब ताली बजा रहा था तो राहुल गांधी ने इसका खंडन किया। 

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री जी ने जब देश से आग्रह किया था कि कोरोना वॉरियर्स के लिए ताली बजाकर, घंटी बजाकर उनका हौसला बढ़ाएं, तो देश ने ऐसा किया। आज दुनिया इसे फॉलो कर रही है। 

क्या आपके सीएम आपकी बातें नहीं सुनते हैं राहुल गांधी- रविशंकर प्रसाद 

रविशंकर प्रसाद ने कहा, राहुल गांधी ने कहा है कि लॉकडाउन कोविड-19 को रोकने का तरीका नहीं है। तो देश में केंद्र सरकार के फैसले से पहले राजस्थान और पंजाब सरकार ने क्यों लॉकडाउन लगाया था, महाराष्ट्र में 31 मई तक केंद्र के फैसले से पहले क्यों बढ़ा लिया गया था। क्यों आपके सीएम आपकी बात नहीं सुनते हैं।  क्या लॉकडाउन पर आपको अपने मुख्यमंत्रियों से कोई उम्मीद नहीं है। 

टॅग्स :रविशंकर प्रसादराहुल गांधीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसकोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडियाकोरोना वायरस लॉकडाउननरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी