लाइव न्यूज़ :

रविशंकर प्रसाद ने फिल्मों वाले बयान पर मांगी माफी, कहा-संवेदनशील आदमी हूं, टिप्पणी वापस लेता हूं

By स्वाति सिंह | Updated: October 13, 2019 19:05 IST

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आर्थिक मंदी को लेकर शनिवार को कहा था कि फिल्में करोड़ों की कमाई कर रही हैं और ऐसा केवल उसी देश में होता है जहां अर्थव्यवस्था अच्छी हो। साथ ही कानून मंत्री ने बेरोजगारी पर NSSO की रिपोर्ट को भी गलत ठहराया।

Open in App
ठळक मुद्देरविशंकर प्रसाद ने मंदी पर दिए अपने अपने बयान पर माफी मांगी है।केंदीय मंत्री ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा 'मैं एक संवेदनशील आदमी हूं, टिप्पणी वापस लेता हूं।'

 बॉलीबुड की तीन फिल्मों की बॉक्स आफिस पर एक दिन में हुई 120 करोड़ रुपये की कमाई का उदाहरण देकर अर्थव्यवस्था की सेहत अच्छी बताने का बयान देकर विरोधियों के निशाने पर आये केंद्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रविवार को अपना यह बयान वापस ले लिया।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे बयान के एक हिस्से को संदर्भ से हटकर तोड़ - मरोड़कर पेश किया गया। एक संवेदनशील इंसान होने के नाते मैं अपनी इस टिप्पणी को वापस लेता हूं।’’ प्रसाद ने शनिवार को तीन फिल्मों की बॉक्स आफिस पर एक दिन में हुई 120 करोड़ रुपये की कमाई का उदाहरण देते हुये अर्थव्यवस्था की सेहत अच्छी बताई।

उन्होंने बेरोजगारी को लेकर एनएसएसओ रिपोर्ट की भी आलोचना की और उन्हें आधा- अधूरा बताया। उनके इस बयान की विपक्षी दलों समेत सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई। रविवार को जारी बयान में प्रसाद ने दावा किया कि उनके बयान के एक हिस्से को "संदर्भ से हटकर पूरी तरह से तोड़ - मरोड़कर पेश किया गया है। "

उन्होंने कहा , " एक संवेदनशील इंसान होने के नाते , मैं अपनी इस टिप्पणी को वापस लेता हूं। " प्रसाद ने कहा , " मैंने शनिवार को मुंबई में तीन फिल्मों के एक दिन में 120 करोड़ रुपये की कमाई करने की बात कही थी। यह तथ्यात्मक रूप से सही है। मैंने यह बयान दिया था , क्योंकि मैं देश की फिल्म नगरी मुंबई में था। हमें अपने फिल्म उद्योग पर बहुत गर्व है जो लाखों लोगों को रोज़गार देता है और कर भुगतान कर देश की अर्थव्यवस्था में अहम योगदान करता है। " केंद्रीय मंत्री ने कहा , " मैंने अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए विभिन्न कदमों के बारे में विस्तार से बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार हमेशा आम लोगों के प्रति संवेदनशील रहती है।

मीडिया से बातचीत का पूरा वीडियो मेरे सोशल मीडिया पर उपलब्ध है। मुझे खेद है कि मेरे बयान के एक हिस्से को पूरी तरह से संदर्भ से हटकर तोड़ - मरोड़कर पेश किया गया। फिर भी एक संवेदनशील व्यक्ति होने के नाते मैं अपने इस बयान को वापस लेता हूं। '' प्रसाद ने शनिवाीर को मुंबई में कहा था कि दो अक्टूबर को अवकाश के दिन बालीवुड की तीन फिल्में 120 करोड़ रुपये का कारोबार करती हैं इससे अर्थव्यवस्था की मजबूत स्थिति का पता चलता है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बताया गया कि दो अक्ट्रबर को तीन हिन्दी फिल्मों ने 120 करोड़ रुपये का कारोबार किया। यदि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत नहीं है तो केवल तीन फिल्में कैसे एक दिन में ही इतना कारोबार कर सकती हैं?’’ उनहोंने एनएसएसओ की बेरोजगारी की स्थिति बताने वाली रिपोर्ट को भी गलत बताया। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि बेरोजगारी दर 2017 में पिछले 45 साल में सबसे ऊंची रही हे। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग बेरोजगारी की स्थिति को लेकर जनता में भ्रम फैला रहे हैं।

टॅग्स :रविशंकर प्रसाद
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार चुनाव 2025: रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर बोला तीखा हमला, कहा- वह देश के लोकतंत्र को धोखा दे रहे हैं

भारतराहुल गांधी संविधान समझते हैं? सुप्रीम कोर्ट गए ना?, भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा- कांग्रेस नेता को वोट नहीं मिलता तो हम क्या करें?

भारतBihar Elections 2025: रविशंकर प्रसाद से मतदाता अधिकार यात्रा पर बोला जमकर हमला, कहा- महागठबंधन के लोग चुनाव जीते तो चुनाव आयोग ठीक, हार गए तो खराब, यही है दोहरा चरित्र

भारतजर्मनी के साथ मिलकर आतंकवाद और आर्थिक विकास पर काम करें, विदेश मंत्री जोहान वेडफुल से मिले भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद

भारतऑपरेशन सिंदूरः पाक को बेनकाब करेंगे भारतीय सांसद?, रविशंकर प्रसाद को बड़ी जिम्मेदारी, देखिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल लिस्ट

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत