पीएम मोदी की प्रशंसा करते शख्स का वीडियो साझा कर ट्रोल हुए रवि किशन, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

By अनिल शर्मा | Published: December 23, 2021 03:31 PM2021-12-23T15:31:31+5:302021-12-23T16:22:11+5:30

एक और यूजर ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, क्यो भाई तेरे घर के अकाउंट से पैसे कटते है जो सत्य है। हमारा पैसा है। हम टैक्स देते हैं तुम सांसद हो कौनसी तुम्हारी सरकारी नोकरी है

ravi kishan trolled by sharing a video of a person praising pm modi and yogi adityanath | पीएम मोदी की प्रशंसा करते शख्स का वीडियो साझा कर ट्रोल हुए रवि किशन, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

पीएम मोदी की प्रशंसा करते शख्स का वीडियो साझा कर ट्रोल हुए रवि किशन, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

Highlightsरवि किशन ने एक शख्स द्वारा पीएम मोदी की बड़ाई करते वीडियो साझा किया हैशख्स कह रहा है कि राशन से लेकर गांवों में 22 घंटे बिजली मिल रही है फिर भी मोदी चोर हैंवीडियो साझा करते हुए रवि किशन ने लिखा कि सत्य है

लखनऊः बीजेपी सांसद व भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ने ट्विटर पर पीएम मोदी की प्रशंसा करते एक शख्स का वीडियो साझा किया है जिसको लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। इस वीडियो को पहले बीजेपी नेता प्रीति गांधी ने साझा किया जिसको रवि किशन ने रीट्वीट करते हुए लिखा कि यह सत्य है।

वीडियो में शख्स कहता दिखाई दे रहा है, 'आज गांव में देख लीजिए घर-घर बिजली दौड़ रही है। इनकी सरकार में शिफ्ट में बिजली आती थी। एक हफ्ते दिन और एक हफ्ते रात में आती थी। आज 22 घंटे बिजली मिल रही है सबको। विकास कहां नहीं हुआ है।'

शख्स आगे कहता है, 'आज गांव में बाप 35 किलो राशन लेता है, माता जी के अकाउंट में 500 रुपये आते हैं, पिता जी को किसान सम्मान निधि के पैसे आते हैं, लेकिन बेटा ट्विटर पर ट्रेंड करता है कि मोदी तो चोर है!! मोदी नहीं चोर है आपका जमीर चोर है भाईसाहब।'

इसे साझा करते हुए रवि किशन ने लिखा- सत्य। इसपर ट्विटर यूजर्स काफी नाराज हो गए और उन्हें खरी-खोटी सुनाने लगे। एक यूजर ने कमेंट किया, क्योंकि राशन में पकाने के लिए तेल, नमक, धनिया, मिर्च, गैस, जीरा और भी सामान डलता है...किसान सम्मान निधि हजार आती है 4 महीने में। यानी 500 रू महीने। इसमें पेट्रोल, सर्फ, बीमारी और भी जरूरतें होती है।आप कहें तो माता की 500 का भी हिसाब दूं।

एक ने लिखा, हद से ज्यादा महंगाई बढ़ाकर फिर उसमें से 500 और 1000 रुपए बांटकर बड़ा दानवीर बन रहे हैं। एक अन्य ने लिखा, मोदीजी ने गुजरात में इतना विकास किया था की गैस सिलेंडर के अविष्कार से पहले ही गुजरात के हर गाव में गैस की पाइप लाइन बिछवा दी थी…इसलिए मेरा हर हर मोदी घर घर मोदी।

एक और यूजर ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, क्यो भाई तेरे घर के अकाउंट से पैसे कटते है जो सत्य है। हमारा पैसा है। हम टैक्स देते हैं तुम सांसद हो कौनसी तुम्हारी सरकारी नोकरी है। तुम्हारे ये मौज भी हमारी वजह से ह। इसलिए सत्य ये है तुम भी हमारे उपर पल रहे हो।

Web Title: ravi kishan trolled by sharing a video of a person praising pm modi and yogi adityanath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे