22 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी ''रत्न प्रपंच''
By भाषा | Updated: October 5, 2021 18:54 IST2021-10-05T18:54:04+5:302021-10-05T18:54:04+5:30

22 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी ''रत्न प्रपंच''
मुंबई, पांच अक्टूबर अभिनेता धनंजय अभिनीत कन्नड़ फिल्म ''रत्न प्रपंच'' 22 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज के लिये तैयार है। अमेजन प्राइम वीडियो ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अमेजन ने एक बयान में कहा कि रोहित पदकी ने केजीआर स्टूडियो के बैनर तले इस फिल्म का निर्देशन किया है।
फिल्म रत्नकार (धनंजय) के जीवन और यात्रा पर आधारित है, जो अपने वर्तमान जीवन के खतरों का सामना करते हुए अपनी जड़ों की तलाश में है।
पदकी ने कहा, "मुझे विभिन्न शैलियों के साथ प्रयोग करना पसंद है। 'रत्न प्रपंच' एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो कुछ खोज रहा है। विश्वास है कि इससे उसे खुशी मिलेगी। लेकिन उसकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।