संघ के कार्यक्रम में शामिल होंगे रतन टाटा, मोहन भागवत भी होंगे उपस्थित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 26, 2019 01:40 PM2019-05-26T13:40:44+5:302019-05-26T13:46:40+5:30

संघ ने इसी समारोह के लिए टाटा को आमंत्रित किया है. बहरहाल अभी तक आमंत्रण स्वीकार होने की जानकारी नहीं मिली है. बहरहाल संघ सूत्रों का दावा है कि अगले सप्ताह स्वीकृति मिल जाएगी. इस समारोह को संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत भी संबोधित करेंगे.

Ratan Tata will address sangh programme in nagpur in presence of Mohan Bhagwat | संघ के कार्यक्रम में शामिल होंगे रतन टाटा, मोहन भागवत भी होंगे उपस्थित

संघ के कार्यक्रम में शामिल होंगे रतन टाटा, मोहन भागवत भी होंगे उपस्थित

Highlights18 अप्रैल को भी टाटा ने नागपुर के महाल स्थित संघ मुख्यालय में आकर सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत से मुलाकात की थी.पिछले कुछ समय से रतन टाटा के संघ पदाधिकारियों से मुलाकात की खबरें आ रही हैं.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृतीय वर्ष प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में इस बार टाटा समूह के अध्यक्ष एवं विख्यात उद्योगपति रतन टाटा के आने की उम्मीद है. सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संघ ने टाटा को समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहने का आमंत्रण भेजा है. 

पिछले वर्ष पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इस समारोह के मुख्य अतिथि थे. उल्लेखनीय है कि हर वर्ष नागपुर में होने वाला तृतीय वर्ष प्रशिक्षण शिविर संघ के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. 23 मई को आरंभ इस शिविर में देशभर के 828 स्वयंसेवक शामिल हुए हैं. इसका समापन रेशिमबाग मैदान पर 16 जून को शाम 6. 30 बजे होगा. 

संघ ने इसी समारोह के लिए टाटा को आमंत्रित किया है. बहरहाल अभी तक आमंत्रण स्वीकार होने की जानकारी नहीं मिली है. बहरहाल संघ सूत्रों का दावा है कि अगले सप्ताह स्वीकृति मिल जाएगी. इस समारोह को संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत भी संबोधित करेंगे. 2017 में इस समारोह के मुख्य अतिथि नेपाल के सेवानिवृत्त सेना प्रमुख जनरल रुक्मांगुद कटवाल शामिल हो चुके हैं. 

कर्नाटक के धर्मगुरु डॉ.वीरेंद्र हेगड़े, सुप्रसिद्ध स्तंभ लेखक रंतिदेव सेनगुप्ता भी मुख्य अतिथि रह चुके हैं. बॉक्स अप्रैल में भागवत से मिले थे टाटा पिछले कुछ समय से रतन टाटा के संघ पदाधिकारियों से मुलाकात की खबरें आ रही हैं. 

18 अप्रैल को भी टाटा ने नागपुर के महाल स्थित संघ मुख्यालय में आकर सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत से मुलाकात की थी. इससे पहले 28 दिसंबर 2016 को टाटा अचानक नागपुर के संघ मुख्यालय पहुंचे थे. मुंबई के एक कार्यक्रम में टाटा ने भागवत के साथ मंच साझा किया था.

Web Title: Ratan Tata will address sangh programme in nagpur in presence of Mohan Bhagwat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे