रतन लाल गुप्ता जम्मू के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रांतीय अध्यक्ष चुने गए

By भाषा | Updated: October 16, 2021 17:41 IST2021-10-16T17:41:51+5:302021-10-16T17:41:51+5:30

Ratan Lal Gupta elected as Provincial President of National Conference for Jammu | रतन लाल गुप्ता जम्मू के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रांतीय अध्यक्ष चुने गए

रतन लाल गुप्ता जम्मू के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रांतीय अध्यक्ष चुने गए

जम्मू, 16 अक्टूबर पूर्व विधान पार्षद (एमएलसी) रतन लाल गुप्ता को शनिवार को जम्मू के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) का प्रांतीय अध्यक्ष चुना गया। अपने पूर्ववर्ती देवेंद्र सिंह राणा के पार्टी से इस्तीफे के बाद इस पद पर मनोनीत किए जाने के लगभग एक सप्ताह बाद उनका निर्वाचन हुआ।

संगठन के एक प्रवक्ता ने बताया कि पेशे से वकील गुप्ता को यहां पार्टी मुख्यालय में शेख मुस्तफा कमाल सहित नेकां के वरिष्ठ नेताओं की देखरेख में हुए मतदान में इस पद के लिए चुना गया।

पद के लिए चुने जाने के बाद गुप्ता ने कहा, ‘‘नेशनल कॉन्फ्रेंस एकमात्र ऐसी पार्टी है जो जम्मू-कश्मीर को मौजूदा उथल-पुथल से बाहर निकाल सकती है क्योंकि इसका जमीनी स्तर पर मजबूत आधार है।’’ राणा और पूर्व मंत्री एस एस सलाथिया के 11 अक्टूबर को पार्टी छोड़ने और दिल्ली में भाजपा में शामिल होने पर गुप्ता ने कहा कि नेकां एक आंदोलन है और इसने पूर्व में कई चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया है।

नेकां के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर बुरे दौर से गुजर रहा है। समाज का हर वर्ग जिसमें युवा, व्यवसायी और उद्योगपति शामिल हैं, बेहद पीड़ित है और कोई भी वर्तमान प्रशासन से खुश नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि नेकां कार्यकर्ताओं ने इस स्थिति से उबरने के लिए जमीनी स्तर पर पार्टी को और मजबूत करने का संकल्प लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ratan Lal Gupta elected as Provincial President of National Conference for Jammu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे