इंदौर फायरिंग मामले में शामिल लोगों पर रासुका लगाया जाएगा : गृहमंत्री

By भाषा | Updated: July 20, 2021 19:29 IST2021-07-20T19:29:39+5:302021-07-20T19:29:39+5:30

Rasuka will be imposed on those involved in Indore firing case: Home Minister | इंदौर फायरिंग मामले में शामिल लोगों पर रासुका लगाया जाएगा : गृहमंत्री

इंदौर फायरिंग मामले में शामिल लोगों पर रासुका लगाया जाएगा : गृहमंत्री

भोपाल, 20 जुलाई मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने इन्दौर में दो शराब कारोबारी समूहों के बीच हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति के घायल होने की घटना के एक दिन बाद मंगलवार को कहा कि गृह विभाग ने इस मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत सख्त कार्रवाई करने का निर्णय किया है।

पुलिस ने कहा कि अर्जुन ठाकुर के तौर पर पहचाने जाने वाले एक व्यक्ति को सोमवार को एक शराब कारोबारी फर्म के कार्यालय की इमारत में गोली मार दी गई। इससे ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गया और घटना के विरोध में उसके साथियों ने इमारत पर पथराव किया।

गृहमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ प्रदेश सरकार ने इंदौर की घटना को बहुत गंभीरता से लिया है। हमने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने का फैसला किया है। ऐसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसमें शामिल लोगों की अवैध संपत्तियों को जब्त कर लिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rasuka will be imposed on those involved in Indore firing case: Home Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे