आरएएस अधिकारी ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की
By भाषा | Updated: June 7, 2021 15:16 IST2021-06-07T15:16:30+5:302021-06-07T15:16:30+5:30

आरएएस अधिकारी ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की
जयपुर, सात जून शहर के करधनी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के एक अधिकारी ने कथित तौर पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जयपुर के गांधी नगर स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग में तैनात आरएएस अधिकारी मोहन सिंह चारण (54) का शव सोमवार सुबह कनकपुरा फाटक के पास रेल पटरी पर मिला।
उन्होंने बताया कि अधिकारी की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उन्होंने खुद के अवसाद में होने और किसी को परेशान नहीं करने की बात लिखी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार वह आज सुबह घूमने के लिए निकले थे।
उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।