बिहार में होली के दिन पांच लोगों की हत्या के मामले में तेजी से कार्रवाई होगी: नीतीश

By भाषा | Updated: April 6, 2021 01:55 IST2021-04-06T01:55:44+5:302021-04-06T01:55:44+5:30

Rapid action will be taken in the case of killing five people on the day of Holi in Bihar: Nitish | बिहार में होली के दिन पांच लोगों की हत्या के मामले में तेजी से कार्रवाई होगी: नीतीश

बिहार में होली के दिन पांच लोगों की हत्या के मामले में तेजी से कार्रवाई होगी: नीतीश

पटना,पांच अप्रैल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने होली के दिन मधुबनी जिले में एक बीएसएफ जवान सहित पांच लोगों की हत्या और एक अन्य को जख्मी कर दिए जाने की घटना पर सोमवार को कहा कि दोषियों के खिलाफ तेजी से सख्त कार्रवाई होगी।

पटना स्थित जदयू कार्यालय में सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने यह कहा।

बिहार में बढती अपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष द्वारा उन्हें निशाना बनाए जाने की ओर इशारा करते हुए कुमार ने कहा, ‘‘ अगर अपराध की कोई घटना होती है तो उसे देखना पुलिस की जिम्मेदारी है। घटना की जानकारी प्राप्त होने पर सरकार के उच्चस्तरीय अधिकारी सूचना देते हैं और उस पर तत्काल आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाता है।’’

जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के पुलिस उपाधीक्षक अरूण कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में अबतक दस लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि, मुख्य आरोपी प्रवीण झा, नवीन झा और भोला सिंह फरार हैं, लेकिन उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rapid action will be taken in the case of killing five people on the day of Holi in Bihar: Nitish

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे