बलात्कार पीड़िता किशोरी गिराना चाहती है 24 हफ्ते का गर्भ, इजाजत के लिए अदालत का रुख किया

By भाषा | Updated: February 4, 2020 06:26 IST2020-02-04T06:26:55+5:302020-02-04T06:26:55+5:30

चिकित्सक ने यह सलाह दी कि चूंकि गर्भ 20 हफ्तों से अधिक का है, इसलिए यह इजाजत योग्य सीमा से अधिक है और गर्भपात के लिए अदालत की इजाजत की जरूरत है।

Rape victim wants teenager to drop 24-week gestation, approaches court for permission | बलात्कार पीड़िता किशोरी गिराना चाहती है 24 हफ्ते का गर्भ, इजाजत के लिए अदालत का रुख किया

बलात्कार पीड़िता किशोरी गिराना चाहती है 24 हफ्ते का गर्भ, इजाजत के लिए अदालत का रुख किया

राष्ट्रीय राजधानी में 16 वर्षीय एक बलात्कार पीड़िता ने सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख कर अपना 24 हफ्ते का गर्भ गिराने की इजाजत देने का अनुरोध किया। याचिका न्यायमूर्ति विभु बाखरू के समक्ष मंगलवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गई है। लड़की ने अपनी मां के मार्फत याचिका दायर की है।

याचिका में कहा गया है कि ‘मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रीग्ननेंसी एक्ट’ की धारा तीन 20 हफ्ते से अधिक की गर्भावस्था होने की स्थिति में गर्भपात की इजाजत नहीं देती है। अधिवक्ता अनवेश मधुकर और प्राची निर्वाण के जरिए दायर याचिका में कहा गया है कि गर्भावस्था से लड़की की जान को खतरा है क्योंकि वह किशोरी है।

इसमें कहा गया है कि बलात्कार पीड़िता की यहां एक सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों ने 25 जनवरी को जांच की थी और वह गर्भवती (24 हफ्तों की) पाई गई। इसके बाद यहां स्वरूप नगर पुलिस थाने में बलात्कार और आपराधिक भयदोहन का एक मामला दर्ज किया गया।

चिकित्सक ने यह सलाह दी कि चूंकि गर्भ 20 हफ्तों से अधिक का है, इसलिए यह इजाजत योग्य सीमा से अधिक है और गर्भपात के लिए अदालत की इजाजत की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले बुधवार को विशेष श्रेणियों की महिलाओं के लिए गर्भपात की मौजूदा 20 हफ्तों के गर्भ की सीमा को बढ़ा कर 24 हफ्ते कर दिया।

इन श्रेणियों में बलात्कार पीड़िता भी आती हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जनवरी में चिकित्सा गर्भपात (संशोधन) विधेयक, 2020 को बुधवार को मंजूरी दे दी। विधेयक में गर्भपात कराने की सीमा को 20 सप्ताह से बढ़ाकर 24 सप्ताह करने का प्रावधान किया गया है और इसे संसद के बजट सत्र में पेश किया जाएगा।

Web Title: Rape victim wants teenager to drop 24-week gestation, approaches court for permission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे