बलात्कार के दोषी को सुनाई गई मौत की सजा
By भाषा | Updated: April 1, 2021 17:09 IST2021-04-01T17:09:26+5:302021-04-01T17:09:26+5:30

बलात्कार के दोषी को सुनाई गई मौत की सजा
फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश), एक अप्रैल फिरोजाबाद जिले की एक अदालत ने एक बालिका से बलात्कार के दोषी को बृहस्पतिवार को मौत की सजा सुनाई।
सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता अजुमेद सिंह चौहान ने बताया कि पिछले साल 14 दिसंबर को जसराना थाना क्षेत्र के एक गांव में नीरज नामक युवक 10 वर्षीय एक बालिका को बहला-फुसलाकर एक खेत में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि विशेष अपर सत्र न्यायाधीश (पोक्सो) मृदुल दुबे ने महज साढ़े तीन महीने में मामले की सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपी नीरज को दोषी करार देते हुए मौत की सजा सुनाई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।