दुराचार पर बाबा रामदेव ने कहा- चारों तरफ बढ़ रही है अश्लीलता, कुछ तो लज्जा रखिए, नग्नता जरूरी है क्या
By रामदीप मिश्रा | Updated: September 17, 2018 10:11 IST2018-09-17T09:47:31+5:302018-09-17T10:11:29+5:30
बाबा रामदेव ने कहा कि कई लोग मोदी सरकार की नीतियों की सराहना करते हैं, लेकिन अब उसमें सुधार की आवश्यकता है। महंगाई बहुत बड़ा मुद्दा है और पीएम मोदी को शीघ्र सुधारात्मक कदम उठाने होंगे।

दुराचार पर बाबा रामदेव ने कहा- चारों तरफ बढ़ रही है अश्लीलता, कुछ तो लज्जा रखिए, नग्नता जरूरी है क्या
नई दिल्ली, 17 सितंबरः देश में बढ़े रही रेप की घटनाओं पर योगगुरु बाबा रामदेव ने चिंता जाहिर की है। साथ ही साथ कुछ लोगों द्वारा भारत को 'रेप कैपिटल' बताया जाना भी शर्मनाक कहा है। उन्होंने कहा कि इसे रोकने में योग मदद कर सकता है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि 'नग्नता' बढ़ते अपराध के लिये जिम्मेदार कारणों में से एक है और वह इसका समर्थन नहीं करते।
उन्होंने एनडीटीवी युवा सम्मेलन में नग्नता को लेकर कहा, 'हो सकता है जो अश्लीलता बढ़ रही है चारों तरफ...यह भी खतरनाक है। मैं खुलेपन का समर्थन हूं, मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो खुद लंगोटी पहनता हूं, धोती पहनता हूं, लेकिन कोई पेंट-शर्ट पहनता है, कोई जींस-टीशर्ट पहनता है जिससे मुझे कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन, नग्नता जरूरी है क्या? भगवान ने कुछ चीजों को बनाया है, कुछ तो लज्जा और शील रखिए।'
उन्होंने कहा, 'सब लोग कह रहे हैं कि दुराचार बढ़ रहा है, भ्रष्टाचार बढ़ रहा है, रुकेगा कैसे...सदाचार बढ़ने से, तो योग से सदाचार भी बढ़ेगा।' वहीं उनसे नग्नता पर फिर से सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने कहा, 'लड़की हो या लड़का, सलीके से रहना चाहिए।' उन्होंने कहा, 'मैं आधुनिक हूं, लेकिन आधुनिकता का मतलब यह नहीं है कि आप नग्नता में शामिल हों। हम सभ्य समाज में रह रहे हैं।'
इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर देशभर में महंगाई पर शीघ्र नियंत्रण नहीं किया गया तो अगले आम चुनाव में मोदी सरकार के लिये यह महंगा साबित होगा। रामदेव ने यह भी कहा कि वह 2019 में भाजपा के पक्ष में प्रचार नहीं करेंगे, जैसा 2014 के चुनाव में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में सक्रियता से प्रचार किया था।
बाबा रामदेव ने कहा कि कई लोग मोदी सरकार की नीतियों की सराहना करते हैं, लेकिन अब उसमें सुधार की आवश्यकता है। महंगाई बहुत बड़ा मुद्दा है और पीएम मोदी को शीघ्र सुधारात्मक कदम उठाने होंगे। ऐसा करने में विफल रहने पर महंगाई की आग मोदी सरकार को बहुत महंगी पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को पेट्रोल और डीजल की कीमत समेत महंगाई को कम करने के लिये कदम उठाना शुरू करना होगा। यह पूछे जाने पर कि क्या वह भाजपा के लिये प्रचार करेंगे तो उन्होंने कहा कि मैं क्यों करूंगा। मैं उनके लिये प्रचार नहीं करूंगा। मैं राजनीति से अलग हो चुका हूं। मैं सभी दलों के साथ हूं और मैं निर्दलीय हूं।