मॉडल की शिकायत पर फोटोग्राफर व बॉलीवुड निर्माता समेत नौ के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज

By भाषा | Updated: May 31, 2021 20:24 IST2021-05-31T20:24:58+5:302021-05-31T20:24:58+5:30

Rape case filed against nine including photographer and Bollywood producer on model's complaint | मॉडल की शिकायत पर फोटोग्राफर व बॉलीवुड निर्माता समेत नौ के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज

मॉडल की शिकायत पर फोटोग्राफर व बॉलीवुड निर्माता समेत नौ के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज

मुंबई, 31 मई मुंबई पुलिस ने 28 वर्षीय मॉडल की शिकायत पर एक जाने-माने फोटोग्राफर और बॉलीवुड से जुड़े कुछ व्यक्तियों समेत नौ लोगों के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया है।

एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि मॉडल ने 2012 से 2019 के बीच विभिन्न मौकों पर इन लोगों पर उस पर यौन हमला करने का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि प्राथमिकी में नामज़द आरोपियों में बॉलीवुड निर्माता का बेटा, एक प्रतिभा प्रबंधक और एक निर्माता शामिल है।

मॉडल ने 12 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी थी जिसमें दावा किया गया था कि कैसे काम के दौरान उनका शारीरिक और भावनात्मक रूप से उत्पीड़न किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि उन्होंने पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी को भी पत्र लिखकर फोटोग्राफर के खिलाफ यौन उत्पीड़न और यौन हमले का मामला दर्ज करने की मांग की थी।

उपनगर अंधेरी की रहने वाली मॉडल ने 10 मई को पुलिस उपायुक्त (जोन 10) महेश्वर रेड्डी से संपर्क किया था और उन्होंने अंधेरी थाने के एक अधिकारी को उनका बयान दर्ज करने का निर्देश दिया था।

अधिकारी ने बताया, “ मॉडल का बयान 18 मई को दर्ज किया गया था और मामले को बांद्रा में डीसीपी (पुलिस उपायुक्त), जोन 9 के कार्यालय को भेज दिया गया था, क्योंकि 2012 से 2019 के दौरान यौन उत्पीड़न की अधिकांश कथित घटनाएं उनके अधिकार क्षेत्र में हुई थीं।”

उन्होंने कहा कि जांच अधिकारी ने मॉडल का विस्तृत बयान दर्ज किया है।

अधिकारी ने बताया, “ मॉडल ने बलात्कार तथा छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली अपनी शिकायत में एक जाने-माने फोटोग्राफर और एक निर्माता के बेटे, एक बॉलीवुड प्रतिभा प्रबंधक और एक फिल्म निर्माता सहित आठ अन्य लोगों का नाम लिया है।”

भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में 26 मई को प्राथमिकी दर्ज कर ली गई।

अधिकारी ने कहा कि शिकायत के मुताबिक, फोटोग्राफर ने मॉडल का फायदा उठाकर 2014 से 2018 के बीच बांद्रा में उनके साथ दुष्कर्म किया।

मॉडल ने आरोप लगाया कि आठ अन्य लोगों ने उनके साथ अलग-अलग मौकों पर बलात्कार और छेड़छाड़ की।

उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपों की पुष्टि कर सबूत जुटा रही है। अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rape case filed against nine including photographer and Bollywood producer on model's complaint

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे