लोजपा सांसद प्रिंस राज के खिलाफ रेप केस में FIR, चिराग पासवान का भी नाम शामिल
By विनीत कुमार | Updated: September 14, 2021 12:03 IST2021-09-14T11:59:32+5:302021-09-14T12:03:56+5:30
महिला ने रेप की शिकायत दिल्ली पुलिस से मई में की थी। हालांकि पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की थी। अब कोर्ट के निर्देश के बाद पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

प्रिंस राज के खिलाफ रेप केस में एफआईआर दर्ज (फाइल फोटो)
दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने लोजपा प्रमुख चिराग पासवान के चचेरे भाई और बिहार के समस्तीपुर से सांसद प्रिंस राज के खिलाफ बलात्कार, आपराधिक साजिश और सबूत नष्ट करने का मामला दर्ज किया है।
ये एफआईआर दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में महिला की ओर से की गई शिकायत के तीन महीने बाद दर्ज की गई है। पीड़ित महिला पूर्व में लोजपा से ही जुड़ी हुई थी। उसने आरोप लगाया है कि प्रिंस राज ने उसके साथ दुष्कर्म किया और धमकी भी दी।
एफआईआर में चिराग पासवान का भी नाम है और उन पर सबूत छिपाने के आरोप लगाए गए हैं। पीड़िता के कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के बाद दिल्ली की एक कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने के निर्देश पुलिस को दिए थे। एफआईआर 9 सितंबर को दर्ज की गई।
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार पीड़िता की वकील सुदेश कुमारी जेठवा ने कहा, 'हमने मई में दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज की और जुलाई में दिल्ली की एक अदालत में आवेदन दायर किया। अदालत ने पुलिस को सांसद प्रिंस राज और उनके चचेरे भाई चिराग पासवान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया।
एफआईआर में महिला ने क्या कहा है?
महिला ने अपनी शिकायत में दावा किया कि वह पिछले साल प्रिंस से पहली बार पार्टी कार्यालय में मिली थी और वे फिर लगातार संपर्क में रहे। महिला ने कहा, 'मैं उनसे कई बार मिली और ऐसी ही एक मुलाकात के दौरान मैंने टेबल से पानी की बोतल उठाई, लेकिन उन्होंने कहा कि वह मुझे अंदर से एक दूसरी बोतल देंगे। उन्होंने मुझे एक गिलास पानी दिया और उसे पीने के बाद मैं बेहोश हो गई।'
महिला ने एफआईआर में आगे बताया है, 'मुझे होश आया तो मैंने अपना सिर उनके कंधे पर पाया। उन्होंने मुझे बताया कि मैं अस्वस्थ थी और फिर मैं घर लौट आई। मैंने उससे फिर से सवाल किया कि मेरे साथ क्या हुआ था, फिर उन्होंने मुझे अपने द्वारा रिकॉर्ड किया गया एक वीडियो दिखाया जिसमें वह मेरे साथ शारीरिक संबंध बना रहे था और ये सुनिश्चित किया था कि वीडियो में उनका चेहरा दिखाई न दे। उन्होंने मुझे शादी का प्रस्ताव दिया और मुझे धमकी दी कि वह इस वीडियो को ऑनलाइन कर देगा।'
गौरतलब है कि 17 जून को पूरे मामले पर प्रिंस राज ने एक बयान को ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने सभी आरोपों का खंडन किया था।