दुष्कर्म के आरोपी की जेल में रहस्यमय परिस्थिति में मौत

By भाषा | Updated: July 3, 2021 20:07 IST2021-07-03T20:07:51+5:302021-07-03T20:07:51+5:30

Rape accused dies under mysterious circumstances in jail | दुष्कर्म के आरोपी की जेल में रहस्यमय परिस्थिति में मौत

दुष्कर्म के आरोपी की जेल में रहस्यमय परिस्थिति में मौत

बागपत (उत्तर प्रदेश), तीन जुलाई जिले में खेकड़ा की अस्थायी जेल में बंद बलात्कार के आरोपी की शनिवार को यहां रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। हालांकि जेल प्रशासन ने इसे आत्महत्या करार दिया, लेकिन मृतक के परिजनों ने इसे पुलिस उत्पीड़न का नतीजा बताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

जेलर रविंदर कुमार के अनुसार चांदीनगर थाना क्षेत्र निवासी सुशील की मौत शनिवार की सुबह करीब चार बजे हुई, उसका शव बाथरूम में उसके ही लोअर से लटका मिला। जेलर के मुताबिक सुशील दो दिन पहले जब अस्थायी जेल में आया था तो वह अवसाद में था और किसी से बात नहीं कर रहा था। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

इस बीच सूचना मिलने पर मृतक के परिजन बागपत जिला अस्पताल स्थित पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे। परिजन में से एक कुलदीप ने आरोप लगाया कि युवक की मौत पुलिस की प्रताड़ना और जेल प्रशासन की लापरवाही से हुई है। उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

गौरतलब है कि सुशील को दो दिन पहले आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोप में जेल भेजा गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rape accused dies under mysterious circumstances in jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे