दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, चार महीने से था फरार

By भाषा | Updated: June 19, 2021 00:20 IST2021-06-19T00:20:45+5:302021-06-19T00:20:45+5:30

Rape accused arrested, was absconding for four months | दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, चार महीने से था फरार

दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, चार महीने से था फरार

पाकुड़ (झारखंड), 18 जून पाकुड़ जिले में पुलिस ने चार माह से फरार दुष्कर्म के एक आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।

मुफस्सिल थाना प्रभारी दिलीप कुमार मल्लिक ने संवाददाताओं को बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को नगर थाना के निकट स्थित हटिया से उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह सब्जी खरीद रहा था।

उल्लेखनीय है कि पीड़िता नाबालिग ने आरोपी बदरुज्जमा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के चार माह बाद भी कार्रवाई न होने पर 10 जून को उपायुक्त से गुहार लगायी थी। पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा था कि अगर पंद्रह दिनों के अंदर आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह 16 वें दिन मुफस्सिल थाना परिसर में आत्मदाह कर लेगी।

पीड़िता के बयान पर बदरुज्जमा के खिलाफ 11 फरवरी को नामजद मामला दर्ज किया गया था और वह उसके बाद से फरार चल रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rape accused arrested, was absconding for four months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे