जम्मू-कश्मीर के रियासी में बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 9, 2021 21:24 IST2021-06-09T21:24:44+5:302021-06-09T21:24:44+5:30

Rape accused arrested in Jammu and Kashmir's Reasi | जम्मू-कश्मीर के रियासी में बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के रियासी में बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

जम्मू, नौ जून जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में बलात्कार के एक आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि 21 वर्षीय एक महिला ने आरोप लगाया कि थुब थानोल अरनास इलाके के निवासी एक व्यक्ति ने उसका अपहरण कर उससे कई बार बलात्कार किया। इसके बाद से वह व्यक्ति भूमिगत हो गया।

उन्होंने कहा कि अपराध के तुरंत बाद मामले में दूसरा आरोपी उसके बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका क्योंकि वह दक्षिण कश्मीर के शोपियां और कुलगाम जिलों में लगातार अपने ठिकाने बदलता रहा।

प्रवक्ता ने बताया कि बहरहाल, रियासी पुलिस के समन्वित प्रयास से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ महीने में रियासी पुलिस द्वारा गिरफ्तार वह 15वां भगोड़ा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rape accused arrested in Jammu and Kashmir's Reasi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे