लाइव न्यूज़ :

रणजीत बच्चन हत्याकांड: पत्नी, उसके प्रेमी समेत चार लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 7, 2020 07:34 IST

लखनऊ के पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि इस मामले में बच्चन की दूसरी पत्नी बताई जा रही स्मृति श्रीवास्तव, उसके मित्र दीपेंद्र और ड्राइवर संजीत गौतम को गिरफ्तार किया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देहिंदू संगठन के नेता रणजीत बच्चन की लखनऊ में हुई हत्या के सिलसिले में उनकी पत्नी, पत्नी के प्रेमी और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दूसरी ओर, इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने एक संदिग्ध शूटर जितेंद्र को गुरुवार को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया।

हिंदू संगठन के नेता रणजीत बच्चन की लखनऊ में हुई हत्या के सिलसिले में उनकी पत्नी, पत्नी के प्रेमी और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दूसरी ओर, इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने एक संदिग्ध शूटर जितेंद्र को गुरुवार को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया।

लखनऊ के पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि इस मामले में बच्चन की दूसरी पत्नी बताई जा रही स्मृति श्रीवास्तव, उसके मित्र दीपेंद्र और ड्राइवर संजीत गौतम को गिरफ्तार किया गया है। पांडेय के मुताबिक स्मृति ने पुलिस को बताया है कि उसके और बच्चन के बीच तलाक का मुकदमा 2016 से चल रहा था लेकिन बच्चन अदालत में पेश नहीं हो रहे थे और प्रक्रिया में विलंब कर रहे थे।

स्मृति का दावा है कि बच्चन दीपेंद्र के साथ उसके विवाह में बाधाएं पैदा कर रहे थे। भगवाधारी बच्चन ने विश्व हिंदू महासभा की स्थापना की थी। चालीस वर्षीय बच्चन की दो फरवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस समय वह सुबह की सैर को निकले थे । हमले में उनके चचेरे भाई आदित्य श्रीवास्तव घायल हो गए थे। पांडेय ने बताया कि हत्या में बच्चन की दूसरी पत्नी स्मृति, उसका दोस्त दीपेंद्र, ड्राइवर संजीत और शूटर जितेंद्र शामिल थे। दीपेंद्र ने ही सबको वारदात के लिए राज़ी किया था।

उन्होंने बताया कि स्मृति पूरी साजिश का हिस्सा थी। संजीत को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया। दीपेंद्र को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा से पकड़ा गया। स्मृति को भी लखनऊ के विकास नगर से गिरफ्तार किया गया। पांडेय ने बताया कि दीपेंद्र, संजीत और जितेंद्र एक और दो फरवरी की मध्यरात्रि के बाद लगभग 2:30 बजे रायबरेली से निकले। दो फरवरी को दीपेंद्र को हजरतगंज चौराहे पर छोड़ दिया गया।

शूटर को कैपिटल सिनेमा हॉल की क्रॉसिंग के पास छोड़ा गया। आयुक्त ने बताया कि सुबह 5:40 पर रंजीत बच्चन, कालिंदी और आदित्य अपने घर से सुबह की सैर के लिए निकले। हजरतगंज में शूटर ने उनका पीछा किया और ग्लोब पार्क के बाहर हमला कर दिया।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘विशेष सूचना पर उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ ने मुंबई पुलिस की मदद से संदिग्ध शूटर को गुरुवार को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जांच के दौरान एसटीएफ को कुछ संदिग्धों के बारे में सुराग मिले थे। संदिग्धों की कॉल डिटेल रिकॉर्ड और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पता चला कि इनमें से एक मुंबई भाग गया है।’’

अधिकारी ने कहा कि इस पर उप्र एसटीएफ की टीम बुधवार रात मुंबई पहुंची और मुंबई पुलिस की मदद से संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया। लखनऊ पुलिस आयुक्त ने कहा, ‘‘जब हमने बच्चन परिवार के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि उनकी दो पत्नियां थी। वह अपनी पत्नी के साथ लखनऊ के ओसीआर कॉम्प्लेक्स में रह रहे थे। स्मृति उनकी दूसरी पत्नी है और सरकारी नौकरी करती है।’ 

टॅग्स :उत्तर प्रदेशलखनऊup police
Open in App

संबंधित खबरें

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टUP: कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, आरोपियों की बढ़ीं मुसीबतें

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा