रणदीप सुरजेवाला बोले- पाकिस्तान ने राहुल गांधी का नाम गलत तरीके से खींचा, कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा!

By आदित्य द्विवेदी | Updated: August 28, 2019 10:10 IST2019-08-28T10:09:38+5:302019-08-28T10:10:11+5:30

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि यूनाइटेड नेशन्स में पाकिस्तान सरकार ने जम्मू कश्मीर मसले पर एक याचिका दाखिल की है, जिसमें पाकिस्तान ने अपने झूठ का पिटारा फैलाने के लिए गलत तरीके से राहुल गांधी का नाम घसीट लिया है।

Randeep Surjewala said - Kashmir is an integral part of India, Pakistan mischievously drag Rahul Gandhi's name! | रणदीप सुरजेवाला बोले- पाकिस्तान ने राहुल गांधी का नाम गलत तरीके से खींचा, कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा!

रणदीप सुरजेवाला बोले- पाकिस्तान ने राहुल गांधी का नाम गलत तरीके से खींचा, कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा!

Highlightsकांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने कश्मीर मुद्दे पर एकजुटता दिखाते हुए पाकिस्तान को लताड़ लगाई है। राहुल गांधी ने भी कहा था कि पाकिस्तान कश्मीर मसले पर दखल ना दे। ये भारत का आंतरिक मामला है।

कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने कश्मीर मुद्दे पर एकजुटता दिखाते हुए पाकिस्तान को लताड़ लगाई है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीव सुरजेवाला ने कहा है कि जम्मू, कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न हिस्सा है। पाकिस्तान अपना झूठ फैलाने के लिए राहुल गांधी का नाम गलत तरीके से खींच रहा है। इससे पहले राहुल गांधी ने भी कहा था कि पाकिस्तान कश्मीर मसले पर दखल ना दे। ये भारत का आंतरिक मामला है।

रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि यूनाइटेड नेशन्स में पाकिस्तान सरकार ने जम्मू कश्मीर मसले पर एक याचिका दाखिल की है, जिसमें पाकिस्तान ने अपने झूठ का पिटारा फैलाने के लिए गलत तरीके से राहुल गांधी का नाम घसीट लिया है।'

सुरजेवाला ने कहा, 'जम्मू, कश्मीर और लद्दाख पर दुनिया को कोई संशय नहीं होना चाहिए। ये भारत का अभिन्न हिस्सा थे, हैं और हमेशा रहेंगे। पाकिस्तान के झूठ इस सच्चाई को बदल नहीं सकते।'

इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट किया था कि मैं सरकार से कई मुद्दों पर असहमत हो सकता हूं। लेकिन एक बात साफ तौर पर बताना चाहता हूं। कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है। पाकिस्तान या किसी अन्य देश की दखलंदाजी की जगह नहीं हैं।

एक अन्य ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा, 'जम्मू सख्मीर में हिंसा इसलिए है क्योंकि वहां पाकिस्तान भड़काता है जिसे दुनिया में आतंकवाद समर्थक देश के रूप में जाना जाता है।'

इससे पहले कश्मीर दौरे से लौटाए जाने के बाद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि वहां उन्हें उस बर्बरता का अहसास हुआ जिसको कश्मीरी झेल रहे हैं। राहुल की इस बयान की चर्चा पाकिस्तान में हुई थी। पाकिस्तान के मत्री ने भी राहुल गांधी को श्रीनगर जाने की इजाजत ना मिलने का मुद्दा उठाया था। 

Web Title: Randeep Surjewala said - Kashmir is an integral part of India, Pakistan mischievously drag Rahul Gandhi's name!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे