राजस्थानः रामगढ़ विधानसभा सीट पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ संपन्न, 78.98 फीसदी हुई वोटिंग

By रामदीप मिश्रा | Published: January 28, 2019 08:28 PM2019-01-28T20:28:58+5:302019-01-28T20:28:58+5:30

जिला प्रशासन की ओर से रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में शान्तिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस का भारी बन्दोबस्त किया गया था। उन्होंने बताया कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक 7.20 प्रतिशत, 11 बजे तक 29.37 प्रतिशत, दोपहर 1 बजे तक 51.35 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 68.40 प्रतिशत, शाम 5 बजे तक 78.5 प्रतिशत मतदान रहा। 

ramgarh bypoll 2019: 78.98% voting ramgarh assembly constituency in rajasthan | राजस्थानः रामगढ़ विधानसभा सीट पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ संपन्न, 78.98 फीसदी हुई वोटिंग

राजस्थानः रामगढ़ विधानसभा सीट पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ संपन्न, 78.98 फीसदी हुई वोटिंग

राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सोमवार सुबह आठ बजे से 278 मतदान केन्द्रों पर मतदान शुरू हो गया था, जोकि शाम पांच बजे तक चला। जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी  इन्द्रजीत सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार ने रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए सभी अधिकारियों का आभार प्रकट किया।

बता दें, जिला प्रशासन की ओर से रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में शान्तिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस का भारी बन्दोबस्त किया गया था। उन्होंने बताया कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक 7.20 प्रतिशत, 11 बजे तक 29.37 प्रतिशत, दोपहर 1 बजे तक 51.35 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 68.40 प्रतिशत, शाम 5 बजे तक 78.5 प्रतिशत मतदान रहा। 

उन्होंने बताया कि महिला व पुरुष शान्तिपूर्ण मतदान के लिए लाइन में लगे हुए थे। मतदान को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में निरन्तर भ्रमण कर मतदान व्यवस्थाओं जायजा लिया। 

उल्लेखनीय है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पूर्व रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह के निधन के कारण इस सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में दो लाख, 35 हजार, 625 मतदाता हैं। इसमें से एक लाख, 10 हजार, 497 महिला मतदाता और एक लाख, 46 हजार, 613 पुरूष मतदाता है। दो महिलाओं सहित 20 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री नटवर सिंह के पुत्र जगत सिंह को चुनाव मैदान में उतारा, जबकि सत्ताधारी कांग्रेस ने अलवर की पूर्व जिला प्रमुख साफिया जुबेर खान और भाजपा ने पूर्व प्रधान सुखवंत सिंह को मैदान में उतारा। मतगणना 31 जनवरी को होगी।

राज्य में सात दिसम्बर को हुए 199 विधानसभा सीटों के चुनाव में 99 सीट पर कांग्रेस, एक सीट पर कांग्रेस की गठबंधन सहयोगी आरएलडी ने जीत दर्ज की थी। भाजपा ने 73 सीटों, बसपा ने छह, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने तीन, माकपा और बीटीपी ने दो-दो सीटों पर जीत दर्ज की थी। इनके अलावा 13 सीटें निर्दलीयों को मिलीं।

Web Title: ramgarh bypoll 2019: 78.98% voting ramgarh assembly constituency in rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे