महाराष्ट्र के राज्यपाल बनाए जाने के बाद रमेश बैस ने झारखंड सीएम सोरेन को बताया अच्छा नेता, इस एक बात का है उन्हें मलाल

By भाषा | Published: February 16, 2023 07:24 AM2023-02-16T07:24:00+5:302023-02-16T07:32:39+5:30

रमेश बैस ने कहा, ''झारखंड में सबसे अच्छी बात यह है कि यहां के लोग बहुत सीधे, सरल और अच्छे हैं लेकिन यहां से जाने से पूर्व इस बात का मलाल बना रहेगा कि यहां लाख कोशिश के बावजूद वह कानून और व्यवस्था की स्थिति बेहतर नहीं करवा सके।''

ramesh Bais said Hemant Soren is a very good leader but the law and order situation in the state is not good | महाराष्ट्र के राज्यपाल बनाए जाने के बाद रमेश बैस ने झारखंड सीएम सोरेन को बताया अच्छा नेता, इस एक बात का है उन्हें मलाल

महाराष्ट्र के राज्यपाल बनाए जाने के बाद रमेश बैस ने झारखंड सीएम सोरेन को बताया अच्छा नेता, इस एक बात का है उन्हें मलाल

Highlightsरमेश बैस महाराष्ट्र के राज्यपाल बनाए गए हैं।झारखण्ड सीएम सोरेन को अच्छा नेता बताया।लाख कोशिश के बावजूद सोरेन कानून और व्यवस्था की स्थिति बेहतर नहीं करवा सकेः बैस

रांचीः झारखंड के निवर्तमान राज्यपाल रमेश बैस ने बुधवार को कहा कि उन्हें इस बात का मलाल रहेगा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बहुत अच्छे नेता हैं लेकिन राज्य में बड़े स्तर पर विकास कार्य नहीं हुए तथा वह राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति में आवश्यक सुधार नहीं करवा सके।

बैस ने महाराष्ट्र में राज्यपाल के रूप में कार्यभार संभालने से पूर्व यहां संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा, ''झारखंड में सबसे अच्छी बात यह है कि यहां के लोग बहुत सीधे, सरल और अच्छे हैं लेकिन यहां से जाने से पूर्व इस बात का मलाल बना रहेगा कि यहां लाख कोशिश के बावजूद वह कानून और व्यवस्था की स्थिति बेहतर नहीं करवा सके।''

बैस ने कहा, ''मैं व्यक्तिगत तौर पर मानता हूं कि हेमंत सोरेन बहुत अच्छे नेता हैं लेकिन राज्य के लिए कुछ बड़ा करने के लिए मेरे समझाने के बावजूद वह ऐसा नहीं कर सके तो मैं चाह कर भी कुछ कर नहीं सकता।'' 

Web Title: ramesh Bais said Hemant Soren is a very good leader but the law and order situation in the state is not good

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे