रामदास अठावले ने बिहार में सत्ता परिवर्तन की वकालत की, कहा- महाराष्ट्र जैसा यहां भी होना चाहिए

By एस पी सिन्हा | Published: July 29, 2023 03:38 PM2023-07-29T15:38:53+5:302023-07-29T15:38:53+5:30

अठावले ने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मित्र हैं। तभी पिछले विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के सिर्फ 42 विधायक जीते तब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बिहार का मुख्यमंत्री बनाया।

Ramdas Athawale advocated the change of power in Bihar, said- it should be like Maharashtra here too | रामदास अठावले ने बिहार में सत्ता परिवर्तन की वकालत की, कहा- महाराष्ट्र जैसा यहां भी होना चाहिए

रामदास अठावले ने बिहार में सत्ता परिवर्तन की वकालत की, कहा- महाराष्ट्र जैसा यहां भी होना चाहिए

Highlightsउन्होंने कहा कि जिस तरह महाराष्ट्र में परिवर्तन हुआ है, उस तरह बिहार में भी परिवर्तन होना चाहिएअठावले ने कहा कि वे पहले भी हमारे साथ रहे हैं और कभी भी हमारे साथ आ सकते हैंबोले- नीतीश पहले भी इधर से उधर और उधर से इधर आते जाते रहे हैं

पटना: केंद्रीय न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री व रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास अठावले ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर शनिवार को कहा कि नीतीश कुमार हमारे यानि एनडीए के मित्र हैं, नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के भी मित्र हैं। उन्हें हमारे साथ चले आना चाहिये। उन्होंने कहा कि जिस तरह महाराष्ट्र में परिवर्तन हुआ है। उस तरह बिहार में भी परिवर्तन होना चाहिए। अठावले ने कहा कि वे पहले भी हमारे साथ रहे हैं और कभी भी हमारे साथ आ सकते हैं। नीतीश पहले भी इधर से उधर और उधर से इधर आते जाते रहे हैं।

केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने पटना पहुंचकर अपने विभाग के योजनाओं की पिछड़ा और दलित वर्ग के अधिकारियों के साथ बैठकर समीक्षा की। इसी क्रम में पटना में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हुए विकास कार्य को आसानी से देखा जा सकता है। 

अठावले ने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मित्र हैं। तभी पिछले विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के सिर्फ 42 विधायक जीते तब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बिहार का मुख्यमंत्री बनाया। विपक्षी गठबंधन में अब कोई उनकी बात सुन नहीं रहा है। इसलिए हमें लगता है कि उन्हें  मुंबई की बैठक में शामिल नहीं होना चाहिये। 

विपक्षी गठबंधन ’इंडिया’ को लेकर पूछे गए सवाल पर तंज कसते हुए अठावले ने कहा कि इसका नाम ‘इंट्रोडक्शन नेगेटिव डेड आइडिया एलाइंस’ है। यह एक आउट डेटेड एलाइंस है। उन्होंने कहा कि एक जमाना था जब ‘इंडिया इज इंदिरा और इंदिरा इज इंडिया’ कहा जाता था। एक बार फिर से वही कुछ करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इंडिया नाम रखवाया है। 

अठावले ने कहा कि देश में लम्बे समय तक कांग्रेस का शासन रहा। इस दौरान जितना काम होना चाहिए थे वह नहीं हुआ। अब 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में विकास के कई बेहतरीनअ काम हो रहे हैं। वहीं पीएम मोदी द्वारा छोटे-छोटे सभी दलों को साथ में लेकर के और एनडीए के साथ देश को आगे बढ़ने का काम हो रहा है। मोदी सरकार का गैर भाजपा शासित राज्यों में काम नहीं करने वहां उचित आवंटन नहीं देने के विपक्ष के आरोपों को अठावले ने बेबुनियाद कहा। 

उन्होंने बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में गैर एनडीए सरकार है, इस कारण केंद्र सरकार पर गैर भाजपा शासित राज्यों को फायदा नहीं पहुंचाने की बातें बेबुनियाद हैं। हमारी सरकार तमाम राज्यों के लिए काम करती है। चाहे वह बिहार हो या कोई भी अन्य राज्य।

इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में पिछड़े और दलित वर्ग के लोगों के साथ हत्या की घटनाएं बढ़ी है। बिहार में अन्य राज्यों की अपेक्षा अधिक हमले हुए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस बारे में सोचना चाहिए। दलितों के लिए और योजनाएं बनाने की जरूरत है। बिहार में इंटरकास्ट मैरेज बहुत कम है। इंटरकास्ट मैरेज पर बिहार सरकार एक लाख रुपए देती है। वहीं केंद्र सरकार इंटर कास्ट मैरेज वालो को 2.5 लाख रुपये देती है। 

केंद्रीय मंत्री ने लोगों से इस योजना का लाभ लेने की अपील की। रामदास आठवले ने रोहिणी कमिटी की रिपोर्ट को लेकर कहा कि देश में जाति के आधार पर जनगणना होनी चाहिए। पिछड़े के साथ सामान्य जातियों की भी जनगणना होगी चाहिए। रोहिणी कमिटी की रिपोर्ट जारी होना बाकी है। पिछड़े वर्ग को तीन भागों में बांटकर आरक्षण तय किया जाना चाहिए।

Web Title: Ramdas Athawale advocated the change of power in Bihar, said- it should be like Maharashtra here too

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे