BJP के पूर्व सांसद रामविलास वेदांती का बयान, कहा- कट्टरवादी इस्लामिक कर रहे कई बच्चे पैदा, वह आतंकवादी ही बनेंगे
By रामदीप मिश्रा | Updated: October 10, 2019 08:50 IST2019-10-10T08:50:06+5:302019-10-10T08:50:29+5:30
रामविलास वेदांती ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तुलान भगवान राम से कर दी। उनकी यह तुलना जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर थी।

File Photo
रामजन्मभूमि न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व सांसद रामविलास वेदांती ने विवाद खड़ा करने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहना है कि देश में कट्टरवादी इस्लामिक लोग हैं, जो कई बच्चे पैदा कर रहे हैं। ऐसे में वह आतंकवादी ही बनेंगे। दरअसल, उन्होंने यह बयान उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में विजयादशमी पर श्रीराम यात्रा में शामिल होने पर दिया।
खबरों के अनुसार, वेदांती ने का कहना था 'देश में वर्ग विशेष की जनसंख्या बढ़ती जा रही है, जिसका परिणाम है कि देश के भीतर कुछ ऐसे कट्टरवादी इस्लामिक लोग हैं, जो एक शादी नहीं चार शादी करते हैं और चार शादी के बाद तलाक देते हैं। अयोध्या के बगल टांडा है, जहां एक शख्स ने 40 शादियां की थीं और 107 लड़के पैदा किए थे। एक व्यक्ति 107 बच्चे पैदा करेगा तो क्या होगा, आतंकवादी ही बनेंगे। इसलिए हमारे प्रधानमंत्री ने घोषणा की है कि हम जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाएंगे।'
आगे उन्होंने राम मंदिर मु्द्दे का जिक्र करते हुए कहा है कि सुप्रीम कोर्ट 17 नवंबर से पहले राम मंदिर पर अपना फैसला दे सकता है और वह दूध का दूध पानी का पानी करेगा। अयोध्या में आज भी राम मंदिर बनाने को लेकर देश का 80 फीसदी मुसलमान साथ है। कई लोग तो अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए सामान लेकर भी आए थे, लेकिन कोर्ट के फैसले का इंतजार करने के लिए कहा गया है।
इसके अलावा रामविलास वेदांती ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तुलान भगवान राम से कर दी। उनकी यह तुलना जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर थी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और शाह ने जम्मू-कश्मीर पर उसी तरह विजय प्राप्त कर ली है। उनकी यह विजय उस तरह है जिस तरह त्रेता युग मे भगवान राम ने लंका पर विजय प्राप्त की थी।