लाइव न्यूज़ :

RSS ने कहा- अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण 2025 तक हो जाएगा

By भाषा | Updated: January 19, 2019 05:34 IST

प्रवक्ता ने जोशी के हवाले से कहा, ‘‘छह साल बाद 2025 में जब फिर से कुंभ लगेगा, तब तक राम मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा और राष्ट्र समृद्धि की ओर बढ़ेगा।’’ उन्होंने राम मंदिर को भारत का राष्ट्रीय गौरव भी बताया।

Open in App

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सह-सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने भरोसा जताया है कि 2025 में अगला कुंभ होने के समय तक राम मंदिर का निर्माण हो जाएगा। संघ ने शुक्रवार को एक बयान में यह कहा। आरएसएस ने प्रवक्ता अरूण कुमार द्वारा जारी एक बयान में कहा कि जोशी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे कुंभ में बृहस्पतिवार को यह टिप्पणी की थी।

प्रवक्ता ने जोशी के हवाले से कहा, ‘‘छह साल बाद 2025 में जब फिर से कुंभ लगेगा, तब तक राम मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा और राष्ट्र समृद्धि की ओर बढ़ेगा।’’ उन्होंने राम मंदिर को भारत का राष्ट्रीय गौरव भी बताया।

जोशी ने यह टिप्पणी ऐसे वक्त में की है, जब संघ का सहयोगी संगठन विहिप अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने के लिए सरकार से एक कानून लाने की मांग कर रहा है। वहीं, राम जन्मभूमि - बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर उच्चतम न्यायालय में 29 जनवरी को सुनवाई होनी है। दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने वाराणसी में कहा कि न सिर्फ भाजपा, बल्कि इस देश के बहुसंख्यक लोग चाहते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर यथाशीघ्र बने।

इधर, लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के मध्य प्रदेश मामलों के प्रभारी उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने अयोध्या में राममंदिर निर्माण में हो रही देरी का ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ते हुए शुक्रवार को कहा कि राममंदिर बनाने में संकट केवल कांग्रेसी ही बने हुए है।

एक सवाल के जवाब में स्वतंत्रदेव ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘राममंदिर की राह में संकट केवल कांग्रेसी ही बने हुए हैं। यदि अदालत में (राममंदिर मामले में चल रहे मुकदमे पर) चर्चा शुरू हो जाता, तो अब तक मंदिर निर्माण का काम शुरू हो गया होता।’’ वह आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए अपनी पार्टी की रणनीति तैयार करने को लेकर भोपाल के दौरे पर आये हुए थे। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में हमारा मुद्दा सबका विकास होगा।

स्वतंत्रदेव ने दावा किया कि भाजपा मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर जीतेगी। वर्तमान में इन 29 सीटों में से भाजपा के पास 26 सीटें हैं, जबकि कांग्रेस के पास 3 सीटें हैं। 

टॅग्स :राम मंदिरआरएसएस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतराम मंदिर में ध्वज फहराने पर पाक की टिप्पणी पर भारत ने की कड़ी निंदा, कहा- 'उपदेश देने का कोई नैतिक आधार नहीं'

भारतVIDEO: भारत को गुलामी की मानसिकता से मुक्त करके रहेंगे, ध्वजारोहण के बाद बोले पीएम मोदी

भारतVIDEO: अयोध्या ध्वजारोहण समारोह के बाद पूर्व बीजेपी सांसद रामविलास दास वेदांती खुशी से झूम-झूमकर नाचते दिखे

भारतकई लोगों ने सपना देखा था, अपनी जान दी?, मोहन भागवत ने कहा-राम मंदिर बलिदान देने वाले लोगों की आत्मा को शिखर पर ध्वजारोहण के बाद मिली शांति, वीडियो

भारतसियावर रामचंद्र की जय?, पीएम मोदी बोले-हम सब जानते हैं कि हमारे राम भेद से नहीं भाव से जुड़ते हैं, वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत