Ram Mandir Inauguration: वेंकटेश प्रसाद को मिला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण, कहा- 'अभिलाषा थी कि मेरे जीवनकाल में राम मंदिर बने'

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: January 2, 2024 02:26 PM2024-01-02T14:26:18+5:302024-01-02T14:27:43+5:30

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण पाकर वेंकटेश प्रसाद गदगद हैं। इसके बारे में उन्होंने एक्स पर लिखा कि ये उनके जीवन की अभिलाषा थी कि उनके जीवनकाल में ही राम मंदिर का निर्माण संपन्न हो जाए।

Ram Mandir Inauguration Venkatesh Prasad received invitation to participate in Pran Pratishtha program | Ram Mandir Inauguration: वेंकटेश प्रसाद को मिला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण, कहा- 'अभिलाषा थी कि मेरे जीवनकाल में राम मंदिर बने'

वेंकटेश प्रसाद को मिला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण

Highlightsराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण पाकर वेंकटेश प्रसाद गदगद22 जनवरी के समारोह के लिए तैयारियां जोरों पर हैं,प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े नाम शामिल होंगे

Ayodhya Ram temple Inauguration invitations: अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। इसके लिए मंदिर ट्रस्ट की तरफ से देशभर की मशहूर और गणमान्य हस्तियों को निमंत्रण भेजे जा रहे हैं। इस कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण मिला है। 

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण पाकर वेंकटेश प्रसाद गदगद हैं। इसके बारे में उन्होंने एक्स पर लिखा कि ये उनके जीवन की अभिलाषा थी कि उनके जीवनकाल में ही राम मंदिर का निर्माण संपन्न हो जाए।

वेंकटेश प्रसाद ने लिखा, "यह आशा और अभिलाषा थी कि मेरे जीवनकाल में राम मंदिर का अभिषेक हो। क्या क्षण है, न केवल 22 जनवरी को अभिषेक हो रहा है, बल्कि मेरे जीवनकाल में भारत के सबसे महान क्षण में शामिल होने का सौभाग्य और आशीर्वाद भी प्राप्त हो रहा है। आमंत्रण के लिए धन्यवाद। जय श्री राम।" 

बता दें कि 22 जनवरी के समारोह के लिए तैयारियां जोरों पर हैं, जिसमें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े नाम शामिल होंगे। भगवान राम की मूर्ति की 'प्राण प्रतिष्ठा' या अभिषेक समारोह 22 जनवरी, 2024 को दोपहर 12:20 बजे निर्धारित है। राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के अनुसार समारोह में लगभग 4,000 संतों और 2,200 अन्य मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। 
काशी विश्वनाथ, वैष्णो देवी जैसे प्रमुख मंदिरों के प्रमुखों और धार्मिक और संवैधानिक संस्थानों के प्रतिनिधियों, आध्यात्मिक नेता दलाई लामा, केरल की माता अमृतानंदमयी, योग गुरु बाबा रामदेव को भी आमंत्रित किया गया है।

बॉलीवुड से रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर, अक्षय कुमार, रजनीकांत, संजय लीला भंसाली, चिरंजीवी, मोहनलाल, धनुष, ऋषभ शेट्टी, मधुर भंडारकर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अजय देवगन, सनी देओल, प्रभास और यश को निमंत्रण भेजा गया है। टाइगर श्रॉफ और आयुष्मान खुराना के भी अतिथि सूची का हिस्सा होने की उम्मीद है। 

लोकप्रिय टीवी धारावाहिक रामायण में राम और सीता की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया टोपीवाला को भी आमंत्रित किया गया है। प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी, गौतम अडानी और रतन टाटा को आमंत्रित किया गया है।

Web Title: Ram Mandir Inauguration Venkatesh Prasad received invitation to participate in Pran Pratishtha program

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे