लाइव न्यूज़ :

राम मंदिरः विश्व हिंदू परिषद की धर्मसभा और ठाकरे की यात्रा से पहले सैकड़ों मुस्लिमों ने छोड़ी अयोध्या

By आदित्य द्विवेदी | Updated: November 24, 2018 08:42 IST

विहिप अयोध्या में धर्म सभा कर 25 नवंबर को राम भक्तों को एकत्र करने जा रही है और दूसरी तरफ शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे भी यात्रा करने जा रहे हैं। ऐसे में शहर के मुस्लिमों में दहशत और अनिश्चितता व्याप्त है।

Open in App
ठळक मुद्देविहिप अयोध्या में धर्म सभा कर 25 नवंबर को राम भक्तों को एकत्र करने जा रही है 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद विध्वंस किया था जिससे कई दिनों तक अयोध्या का माहौल तनावपूर्ण रहा था। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 24 नवंबर को अयोध्या पहुंच रहे हैं।

अयोध्या में 25 नवंबर को विश्व हिन्दू परिषद के धर्म संसद कार्यक्रम और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की यात्रा के मद्देनजर मुस्लिमों में एकबार फिर डर व्याप्त है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तनाव इतना बढ़ गया है कि लोगों ने घरों में राशन जमा करना शुरू कर दिया है। नेशनल हेराल्ड ने अयोध्या के मुस्लिमों से बात-चीत के बाद लिखा है कि डर की वजह से करीब 3,500 मुस्लिम शहर छोड़कर भाग गए हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन ने 24-25 नवंबर के कार्यक्रमों को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

फैजाबाद के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने आश्वासन दिया कि मुसलमान समुदाय को पूरी सुरक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है। हम प्रस्तावित कार्यक्रमों के दौरान मजबूत सुरक्षा व्यवस्था कर रहे हैं। इस बीच अयोध्या में धर्म संसद की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। विहिप को एक लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 24 नवंबर को अयोध्या पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- अयोध्या में माहौल बिगड़ने की आशंका से हिंदू-मुस्लिम चिंतित, व्यापारियों ने की शिवसेना और वीएचपी के विरोध की तैयारी

व्यापारी करेंगे विरोध प्रदर्शन

संयुक्त व्यापार मंडल ने गुरुवार को कहा कि वीएचपी की धर्मसभा का विरोध करेगी और मुंबई से यहां आ रहे शिव सेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को काला झंडा दिखाएगी। गौरतलब है कि 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद विध्वंस किया था जिससे कई दिनों तक अयोध्या का माहौल तनावपूर्ण रहा था। दोबारा ऐसा घटना की आशंका के मद्देनजर व्यापारियों ने वीएचपी के रोड शो का बहिष्कार करने का भी फैसला किया है।

यह भी पढ़ेंः- शिवसेना ने BJP पर बोला हमला, कहा-हमने 17 मिनट में बाबरी तोड़ दी, तो कानून बनाने में कितना टाइम लगता?

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

शुक्रवार को लखनऊ में पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अयोध्या में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक अपर पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी, एक उप पुलिस महानिरीक्षक, तीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, 10 अपर पुलिस अधीक्षक, 21 क्षेत्राधिकारी, 160 इंस्पेक्टर, 700 कांस्टेबिल, पीएसी की 42 कंपनी, आरएएफ की पांच कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके अलावा, एटीएस के कमांडो और ड्रोन कैमरे भी निगरानी के लिए तैनात किए गए हैं।

चुनावी फायदा हासिल करने की कोशिश

विहिप अयोध्या में धर्म सभा कर 25 नवंबर को राम भक्तों को एकत्र करने जा रही है हालांकि मुसलमान विद्वान इसे चुनावी फायदा हासिल करने के जरिये के रूप में देखते हैं। आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के सदस्य जफरयाब जिलानी ने कहा कि यह तय है कि लोकसभा चुनाव से पहले उच्चतम न्यायालय का फैसला नहीं आने वाला है। ऐसे में उक्त प्रयास उन लोगों को साथ एकजुट रखने का है, जिन्होंने राम मंदिर की आस में वोट दिया था। जिलानी ने कहा कि मकसद राजनीतिक है और इसमें कोई शक नहीं है कि 2019 के लोकसभा चुनाव की जमीन तैयार की जा रही है।

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा से इनपुट्स लेकर

टॅग्स :राम मंदिरअयोध्याविश्व हिंदू परिषदशिव सेनाउद्धव ठाकरे
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतसिंधुदुर्ग स्थानीय निकाय चुनावः संदेश पारकर के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं?, भाजपा नेता नितेश राणे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरते हुए पूछे सवाल?

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः ‘महायुति’ के सामने दो प्रमुख चुनौतियां?, बीजेपी-शिवसेना में रार और ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर कानूनी चुनौती, कैसे पार लगाएंगे सीएम फडणवीस?

भारतसंसद में ऊंची आवाज में ‘वंदे मातरम’ नारा लगाएंगे शिवसेना (उबाठा) के सांसद, उद्धव ठाकरे ने कहा- सदन से बाहर निकाल कर दिखाएं भाजपा

भारतमहाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव 2025ः शरद और राहुल को छोड़ राज ठाकरे आवास ‘शिवतीर्थ’ पहुंचे उद्धव, बीएमसी, पुणे और नासिक में गठजोड़ कर लड़ेंगे

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट